Anna Hazare Latest News: महाराष्ट्र के सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने एनसीपी (एससीपी) प्रमुख शरद पवार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों को साथ में लेकर चलने वाला शरद पवार है. शरद पवार ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की आलोचना की थी. शरद पवार ने अन्ना हजारे को लेकर कहा था कि वे और पूर्व बीएमसी अधिकारी जीआर खैरनार ने मुझ पर गंभीर आरोप लगाए थे, लेकिन अब इन दोनों के लिए कोई जगह नहीं है. इसी बयान पर अन्ना हजारे ने पलटवार किया है.


अन्ना हजारे ने शरद पवार की आलोचना का जवाब दिया है. अन्ना हजारे ने शरद पवार को जवाब देते हुए कहा, "वे 12 साल बाद जागे हैं. आज अचानक शरद पवार की नींद क्यों खुली मुझे पता नहीं? मैं कभी किसी पार्टी को लेकर टिप्पणी नहीं करता हूं. मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं रहता है."


चरित्र को संभाल के रखना चाहिए- अन्ना हजारे


सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आगे कहा, "मेरे लिए समाज और देश सबसे पहले है. जलगांव का सुरेश जैन, पद्मसिंह पाटील उसका (शरद पवार) का रिश्तेदार है. पद्मसिंह पाटील घर चला गया, नवाब मलिक घर चला गया. नवाब मलिक पर भ्रष्टाचार का आप होते हुए भी उसे दोबारा मंत्रिमंडल में शरद पवार ने शामिल किया. भ्रष्टाचारी लोगों को साथ में लेकर चलने वाला शरद पवार है, चरित्र है कि नहीं? चरित्र को संभाल के रखना चाहिए.


इससे पहले अन्ना हजारे ने ईडी की ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था, ''मैं इस बात से बहुत परेशान हूं कि जो अरविंद केजरीवाल मेरे साथ काम करते थे, शराब के खिलाफ आवाज उठाते थे, वे अब शराब नीतियां बना रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी उनके अपने कर्मों के कारण हुई है.”


ये भी पढ़ें- पुणे में कोजी बार एंड ब्लैक बार सील, डिप्टी CM फडणवीस बोले- 'न्याय नहीं मिला तो पुलिस...'