Ghatkopar Hoarding News: घाटकोपर होर्डिंग मामले की जांच के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक SIT बनाई है. SIT में 6 अधिकारी शामिल हैं. SIT ने मुख्य आरोपी भावेश भिंडे के आवास की जांच की है और वहां से महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं. उनके अलग-अलग बैंकों में कुल 7 बैंक खाते हैं. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि भिंडे को जमाखोरी का ठेका कैसे मिला और उसने कितनी कमाई की है. SIT ने भावेश भिंडे की कंपनी के कुछ अधिकारियों के बयान भी दर्ज किए हैं. इस बात की जानकारी मुंबई क्राइम ब्रांच ने दी है.


डीसीपी डिटेक्शन क्राइम ब्रांच विशाल ठाकुर की देखरेख में यूनिट 7 के प्रभारी इंस्पेक्टर महेश तावड़े टीम का नेतृत्व करेंगे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि होर्डिंग का कॉन्ट्रैक्ट कैसे मिला और इससे कितनी कमाई हुई है. SIT ने भिड़े की कंपनी में तैनात कुछ अधिकारियों का बयान भी दर्ज किया है. घाटकोपर में होर्डिंग गिरने से अबतक 17 लोगों की मौत हुई थी और कई लोग घायल हुए थे. होर्डिंग के नीचे एक पेट्रोल पंप और कई घर दब गये थे.


होर्डिंग हादसे में मृतकों की संख्या हुई 17
घाटकोपर में 13 मई को हुई होर्डिंग दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है. मृतक की पहचान 52 वर्षीय राजू सोनावणे के रूप में हुई, जिन्होंने 19 मई को रात 11 बजे नगर निगम द्वारा संचालित केईएम अस्पताल में दम तोड़ दिया. यह घटना अचानक धूल भरी आंधी और बारिश के साथ 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हुई हवाओं के कारण शुरू हुई, जिसमें 250 टन का एक विशाल अवैध विज्ञापन होर्डिंग एक पेट्रोल पंप पर गिरने से 16 लोगों की जान चली गई और लगभग 70 अन्य घायल हो गए.


ये भी पढ़ें: Ghatkopar Hoarding Case: घाटकोपर होर्डिंग हादसे में एक और व्यक्ति की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम, मृतकों की संख्या हुई 17