Eknath Shinde on ABP News: महाराष्ट्र में चार चरणों के चुनाव के बाद आखिरी पांचवें चरण में मतदान होगा. लोकसभा चुनाव के बीच राज्य के सीएम एकनाथ शिंदे ने ABP न्यूज़ के खास कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम ने उद्धव ठाकरे और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है.


नासिक और ठाणे में टिकट बंटवारे पर सीएम एकनाथ शिंदे कहा कि "ये परसेप्शन बनाने वाली बात विपक्ष की ओर से किया जाता है. चुनाव है किसी सीट पर बीजेपी के कार्यकर्ता चाहते हैं हम लड़ें, किसी सीट पर शिवसेना चाहती है कि हम लड़ें इसमें थोड़ा बहुत आगे-पीछे होता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हममें कोई संघर्ष है. सभी सीटों का बंटवारा बातचीत करके हुआ है."






महाराष्ट्र में टिकट वितरण से जुड़े सवाल पर सीएम शिंदे ने कहा, "जिनको टिकट नहीं मिला उसे इससे भी अच्छा मौका मिलेगा." सेना बनाम सेना की लड़ाई पर सीएम ने कहा कि, "महाराष्ट्र में 48 लोकसभा की सीटें हैं. कहीं बीजेपी लड़ेगी तो कहीं हम लड़ेंगे. अब कोई न कोई तो सामने आएगा ही. हम चुनाव को चुनाव के तरह लड़ते हैं. सामने कौन हैं हम ये नहीं देखते हैं. हम जितने के लिए लड़ते हैं."


रवीन्द्र वायकर पर सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, "कोई भी पार्टी का मुखिया हो या नेता हो...जब उसके लोग तकलीफ में आते हैं तो उसे मोरल सपोर्ट की जरुरत होती है. बालासाहेब ठाकरे हर सुख दुःख में खड़े रहते थे. जरुरत के वक्त हम अगर सिर्फ हमारा सोचेंगे, कार्यकर्ता को ऐसे हवा में छोड़ देंगे... ऐसा नहीं होता है."


आदित्य ठाकरे के एकनाथ शिंदे के रोने वाले आरोपों पर मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा, "वो छोटा बच्चा है. उसके बारे में क्या बोलें."


सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि "बालासाहेब ठाकरे ने हमेशा कांग्रेस का विरोध किया है. ये उनका खुला बयान है. तो कुर्सी के लिए, सत्ता के लिए 25 साल के मित्र के साथ धोखा करते हैं. बालासाहेब ठाकरे के विचारों को धोखा देते हैं, उनके विचार तोड़-मरोड़ देते हैं और महाराष्ट्र की जनता के साथ धोखा करते हैं. तो किसने धोखा किया है, किसने बेईमानी की है. विश्वासघात किसने किया है. हमनें या जो कुर्सी पर बैठ गए गए उन्होंने?"


ये भी पढ़ें: Exclusive: ओवैसी ब्रदर्स पर BJP सांसद नवनीत राणा का बड़ा बयान, '15 मिनट उनको लगते हैं, हमें सिर्फ...'