Mumbai News: देश के जाने माने बिजनेसमैन गौतम अडानी शनिवार (15 मार्च) देर रात मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आवास सागर उनसे मुलाकात करने पहुंचे. उद्योगपति अडानी सागर मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मिले, हालांकि अभी दोनों की मुलाकात की वजह सामने नहीं आई है.

Continues below advertisement

वहीं गौतम अडानी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की देर रात हुई इस मुलाकात पर विपक्ष ने कई सवाल खड़े किए है, लेकिन इससे पहले गौतम अडानी एकनाथ शिंदे के सीएम रहते हुए भी उनसे मिलने इस तरह जा चुके हैं. कहा जा रहा है महाराष्ट्र में कई प्रोजेक्ट्स को लेकर दोनों में बातचीत हुई है. पिछले दिनों अडानी ग्रुप को मुंबई के मोतीलाल नगर पुनर्विकास योजना का टेंडर भी मिला है.

बता दें कि हाल ही में मुंबई में धारावी झुग्गी पुनर्विकास परियोजना से जुड़े अडानी ग्रुप ने मोतीलाल नगर के पुनर्विकास के लिए 36,000 करोड़ रुपये की बोली जीती. मोतीलाल नगर-1, 2 और 3 मुंबई की सबसे बड़ी आवास पुनर्विकास परियोजनाओं में से एक है. 

Continues below advertisement

यह उपनगरीय इलाके गोरेगांव (पश्चिम) में 143 एकड़ में फैली हुई है. अडानी समूह की कंपनी अडानी प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड (एपीपीएल) इस परियोजना के लिए सबसे अधिक बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है. इसने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एलएंडटी के मुकाबले अधिक निर्मित क्षेत्र की पेशकश की है.

इस प्रोजेक्ट के लिए अडानी समूह को आवंटन पत्र (एलओए) निर्धारित समय में जारी कर दिया जाएगा. हालांकि, अडानी समूह ने इस घटनाक्रम पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. अडानी समूह पहले से ही एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्तियों में शामिल धारावी का पुनर्विकास कर रहा है. धारावी पुनर्विकास परियोजना प्राइवेट लिमिटेड (अब नवभारत मेगा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड) में अडानी समूह की 80 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि बाकी हिस्सेदारी राज्य सरकार की है.

ये भी पढ़ें

Maharashtra: 'उत्तर मुंबई में नहीं बनने दी जाएगी नई झुग्गी बस्ती', पीयूष गोयल ने अधिकारियों को दिए निर्देश