Ganesh Utsav 2022: गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के त्योहार को लेकर भक्तों में हमेशा से ही उत्साह रहा है. गणपति के स्वागत के लिए हर साल खास तैयारियां की जाती हैं. वहीं महाराष्ट्र सरकार ने गणपति बप्पा की प्रतिमाओं की ऊंचाई को लेकर बनाया गया नियम खत्म कर दिया है. हालांकि सरकार की तरफ से एक एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया गया है जो एक इकोफ्रेंडली उत्सव के लिए नीति तैयार करेगी. ताकि गणपति प्रतिमाओं को विसर्जन भी हो और पर्यावरण भी सुरक्षित रहे.


 प्लास्टर ऑफ पेरिस का विकल्प ढूंढेंगे


6 सदस्यो की इस कमेटी से प्लास्टर ऑफ पेरिस से तैयार की जाने वाली प्रतिमाओं का विकल्प ढूंढने को कहा गया है. कमेटी को अगले तीन महीनों के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी. कमेटी को सुप्रीम कोर्ट, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की गाइडलाइन्स का पालन करते हुए प्लास्टर ऑफ पेरिस का विकल्प ढूंढना है.


Mumbai: सिर्फ एक वीडियो कॉल से शख्स को लगा 7.50 लाख का चूना, पूरा मामला जानकर रह जाएंगे हैरान


प्रतिमाओं की ऊंचाई से जुड़ा नियम खत्म


कमेटी को एक रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया जिसमें उत्सव के दौरान प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्लान हो और जल निकायों में प्रतिमा के विसर्जन को लेकर भी अपने विचार रखने को कहा गया है. इसे लेकर राज्य पर्यावरण विभाग की तरफ से जल निकायों में प्रतिमा विसर्जन से होने वाले प्रदूषण और प्लास्टर ऑफ पेरिस की जगह किसी दूसरे मैटिरियल से इकोफ्रेंडली प्रतिमाएं तैयार करने को लेकर एक नीति ड्राफ्ट करने को कहा गया है. हालांकि कोविड संकट के दौरान सरकार ने प्रतिमाओं की ऊंचाई 2 से चार फीट तक सीमित कर दी थी. जिसे अब खत्म कर दिया गया है.


6 सदस्यों की कमेटी का गठन


सरकार की तरफ से गठित की गई कमेटी में महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सचिव की अध्यक्षता में काम करेगी. इस कमेटी में CSIR के OSD राकेश कुमार, IIT बॉम्बे और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एक-एक प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. इसके अलावा इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी से निदेशक के अलावा मूर्तिकार संगठन के सदस्य भी शामिल रहेंगे.


Maharashtra: सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा को अदालत ने लगाई फटकार, देशद्रोह से जुड़ा है मामला