बृह्नमुंबई महानगरपालिका चुनाव (BMC Election 2026) के अब तक आए नतीजों ने यह साफ कर दिया है कि बीजेपी राज्य के साथ-साथ नगर निगम में भी सत्ता पर काबिज होने वाली है. इस बार पहली बार मुंबई का मेयर बीजेपी देगी. वहीं, उद्धव ठाकरे का मुंबई पर वर्षों से बना दबदबा कमजोर पड़ गया है. 

Continues below advertisement

खबर लिखे जाने तक बीएमसी की 227 सीटों में से 210 के रुझान सामने आए. इनमें बीजेपी ने 90 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 28 सीटों पर, उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी ने 57 सीटों पर, राज ठाकरे के मनसे ने 9 सीटों पर, कांग्रेस ने 15 सीटों पर, अजित पवार की एनसीपी ने 3 सीटों पर और अन्य ने 6 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. वहीं, शरद पवार की एनसीपी-एसपी का खाता भी नहीं खुल सका है.

रुझान में बीजेपी ने पार किया बहुमत का आंकड़ा

Continues below advertisement

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) समेत महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों के लिए मतगणना जारी है. दोपहर तक के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने बढ़त हासिल की है. बीएमसी  चुनाव में महायुति ने बहुमत के आंकड़े को भी पार कर लिया है. हालांकि, अब तक के रुझानों में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की पार्टियों का निराशाजनक प्रदर्शन देखा गया है. 

मेयर के नाम पर अभी चर्चा संभव नहीं 

यह तो तय है कि मुंबई में बीजेपी का ही मेयर होगा, लेकिन अभी नाम पर चर्चा करना मुश्किल है क्योंकि आरक्षण तय होने के बाद ही इस बात पर बात हो सकती है कि मेयर की रेस में कौन-कौन हो सकता है. 

मुंबई में हुआ था 52.94 फीसदी मतदान

बृहन्ममुंबई महानगर पालिका (BMC) के चुनाव में 52.94 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो 2017 में हुए 55.53 प्रतिशत मतदान से कम है. मतदान समाप्त होने के 15 घंटे से अधिक समय बाद बीएमसी ने अंतिम मतदान प्रतिशत की घोषणा की. मुंबई में 25 निर्धारित मतगणना केंद्रों पर सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू हुई.