महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बृहन्मुंबई महानगर पालिका के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी नीत महायुति सबसे आगे दिख रही है. वहीं शिवसेना यूबीटी नीत ठाकरे बंधुओं का मोर्चा दूसरे नंबर पर है.
समाचार लिखे जाने तक बीजेपी 102, शिवसेना यूबीटी 63, कांग्रेस 9 और अन्य 6 सीटों पर आगे थे. इन रुझानों से पांच बातें खास निकल कर सामने आईं हैं.
सबसे पहली बात तो यह कि ठाकरे बंधुओं की एकजुटता काम नहीं आई. परिणामों से स्पष्ट है कि ठाकरे बंधुओं का अलायंस मजबूत तरीके से जमीन पर उतर नहीं पाया.
दूसरी- एआईएमआईएम समेत कई दलों की ओर से मुस्लिम, बुर्का, हिजाब के मुद्दे भी उठाए गए थे. हालांकि वह भी नहीं चले और मानखुर्द सरीखे मुस्लिम बाहुल्य इलाके में बीजेपी के प्रत्याशई ने जीता हासिल की.
शिवसेना से लकेर AIMIM तक...बीएमसी में जीते ये मुस्लिम उम्मीदवार, देखें पूरी लिस्ट
तीसरी- बीएमसी चुनाव में हिन्दुत्व की लहर तो चली लेकिन वह नहीं जिसका दावा ठाकरे बंधु करते रहे. बल्कि ये लहर बीजेपी के पक्ष में चलती दिखी.
चौथी- रुझानों से यह लगभग स्पष्ट है कि बीएमसी में करीब ढाई दशक बाद भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई में स्थानीय निकाय की सरकार बनेगी.
पांचवी बात- सियासी तौर पर सीएम देवेंद्र फडणवीस का कद और ज्यादा मजबूत हुआ है.
Maharashtra में कहां-कहां आगे BJP?
महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में नगर निकाय चुनावों के लिए शुक्रवार सुबह शुरू हुई मतगणना के शुरुआती रुझानों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बढ़त बनाए हुए है.इस क्षेत्र में नागपुर, चंद्रपुर, अकोला और अमरावती शामिल हैं. राज्य में बृहस्पतिवार को 25 अन्य निकायों के साथ इन चार नगर निकायों में भी मतदान हुआ था. अधिकारियों द्वारा साझा किए गए शुरुआती रुझानों के अनुसार, नागपुर नगर निगम की 151 सीट में से भाजपा 74 पर आगे है. इसके बाद कांग्रेस 22 पर और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) दो पर आगे है.नागपुर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जैसे बड़े नेताओं का गढ़ है.
अकोला नगर निकाय की 80 सीट में से भाजपा 35 पर आगे है जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार 15 सीट पर आगे हैं. उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना आठ सीट पर आगे है. इसके बाद उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) सात वार्ड में आगे हैं. महा विकास आघाडी के सहयोगी दल- शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) क्रमशः चार और तीन सीट पर आगे हैं.
अमरावती नगर निगम के 87 वार्ड में से भाजपा 13 पर, राकांपा सात पर और कांग्रेस पांच पर आगे है. विधायक रवि राणा की युवा स्वाभिमान पार्टी दो सीट पर आगे थी. मतदान से कुछ दिन पहले, भाजपा ने राणा की पार्टी के साथ अपना गठबंधन आधिकारिक रूप से समाप्त कर दिया था और दावा किया था कि उसने गठबंधन समझौते के खिलाफ जाकर कई वार्ड में अपने उम्मीदवार उतारे. चंद्रपुर में शुरुआती रुझानों के अनुसार, भाजपा छह सीट पर, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) सात सीट पर, कांग्रेस दो सीट पर और राकांपा एक सीट पर आगे है. चंद्रपुर नगर निकाय में 66 सीट हैं.