Eknath Shinde on Devendra Fadnavis Statement: लोकसभा चुनाव के बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की ओर से उद्धव ठाकरे को लेकर किए गए दावे के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने खुलासा किया कि उद्धव ठाकरे ने मुझे मुख्यमंत्री पद की पेशकश की थी. इस पर सीएम एकनाथ शिंदे ने भी दावा करते हुए कहा कि हां उनकी बातों और तथ्यों में सच्चाई है. 


एबीपी माझा के मुताबिक महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के दावे पर सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, ''हां, उनकी बातों, तथ्यों में सच्चाई है. जब हम सरकार से बाहर गए तो उद्धव ठाकरे ने कोशिश की थी. हमें भी एक फ़ोन आया कि हम आपको मुख्यमंत्री बनाते हैं. आप फिर आओ लेकिन ये फैसला मैंने मुख्यमंत्री बनने के लिए नहीं लिया''. 


सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए आगे कहा, ''जब बाला साहेब ठाकरे के विचारों को अलग कर दिया गया. उस समय हम एक वैचारिक रुख लेकर चले थे. मुझे भी अलविदा कह दिया गया. उन्होंने दिल्ली से भी संपर्क करने की कोशिश की और कहा कि पूरी शिव सेना आपके साथ आएगी. लेकिन तब तक उनके पास कोई शिव सेना नहीं थी. मेरे साथ 50 लोग थे. देवेंद्र फडणवीस जी ने जो कहा वह सत्य है. और भी बहुत सी चीजें हैं''. हालांकि, उन्होंने कहा कि कि वो इस बारे में बात नहीं करना चाहते हैं.


देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा था?


महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद उद्धव ठाकरे ने मुझे मुख्यमंत्री पद संभालने के लिए प्रस्ताव दिया था. डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दावा करते हुए कहा कि उन्हें उद्धव ठाकरे की ओर से फोन आया था जिसमें उनसे यह पद संभालने की पेशकश की गई थी.


बता दें कि नासिक लोकसभा क्षेत्र के शिवसेना शिंदे गुट के उम्मीदवार हेमंत गोडसे और डिंडोरी लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी उम्मीदवार डॉ. भारती पवार ने गुरुवार (2 मई) को पर्चा दाखिल किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, मंत्री छगन भुजबल, शिवसेना नेता संजय शिरसाट समेत कई लोग मौजूद थे नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि दोनों उम्मीदवार भारी अंतर से जीतेंगे. उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस नहीं कर पाई. वह काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 साल में कर दिखाया है.


ये भी पढ़ें:


कांग्रेस के बागी नेता को उद्धव गुट के उम्मीदवार ने बताया BJP की 'बी' टीम, बोले- '2014 से 2024 तक...'