Narayan Rane Family: महाराष्ट्र के रत्नागिरि-सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट से बीजेपी सासंद नारायण राणे के दो बेटों का शीतयुद्ध सामने आ रहा है. उनके एक बेटे नितेश राणे बीजेपी सरकार में मंत्री हैं और दूसरे निलेश राणे शिंदे गुट से विधायक हैं.
कुछ दिनों पहले मंत्री नितेश राणे (Nitesh Rane) ने धाराशिव में आयोजित एक पार्टी सम्मेलन में कहा था कि “कोई कितना भी ताकत दिखाए, कोई कैसे भी नाचे, फिर भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही रहेंगे और राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ही होंगे. ध्यान रखिए, मुख्यमंत्री पद पर बैठा नेता बीजेपी का ही है.”
इस बयान के बाद शिवसेना के कुडाळ क्षेत्र के विधायक और नितेश राणे के भाई निलेश राणे (Nilesh Rane) ने सोशल मीडिया पर एक सलाह भरी पोस्ट की थी, जिसका नितेश राणे ने जवाब भी दिया था. इस पूरे घटनाक्रम से दोनों भाइयों के बीच मतभेद स्पष्ट रूप से सामने आए. अब एक बार फिर राणे बंधुओं के बीच शीतयुद्ध छिड़ता दिखाई दे रहा है.
निलेश राणे को युति धर्म की याद दिलाईनितेश राणे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में एक कार्यकर्ता के व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट साझा किया है. इसके ज़रिए उन्होंने यह संदेश दिया कि महायुति में शामिल किसी भी कार्यकर्ता को धमकाना अनुचित है.
उन्होंने लिखा, “आदरणीय निलेश जी, आपने कुछ दिन पहले महायुति के बारे में बात की थी. अब आप ही हमारे मित्र दल के एक पदाधिकारी को धमका रहे हैं, यह सही नहीं है. आखिरकार हम सभी महायुति का हिस्सा हैं. मुझे उम्मीद है कि आप इस बात पर ध्यान देंगे.”
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि निलेश राणे इस पर क्या जवाब देते हैं.
निलेश राणे ने दी थी नितेश राणे को सलाहजब नितेश राणे ने कहा था कि “सबका बाप बीजेपी का मुख्यमंत्री ही रहेगा”, तब निलेश राणे ने सोशल मीडिया पर सलाह दी थी कि नितेश को संभलकर बोलना चाहिए. उन्होंने लिखा था, “मैं आपसे मिलकर बात करूंगा, लेकिन सार्वजनिक मंच पर बोलते समय सभी बातों का ध्यान रखना जरूरी है. भाषण देना आसान है, पर हमें ये समझना होगा कि हमारे बोलने से किसका फायदा हो रहा है. हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हम महायुति में हैं.”
इस पोस्ट पर नितेश राणे ने व्यंग्यात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, “निलेशजी, आप तो Tax Free हैं.” इसके कुछ समय बाद निलेश राणे ने अपनी वह पोस्ट डिलीट कर दी थी.