Devendra Fadnavis on Union Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार, एक फरवरी को देश का बजट पेश किया. इस बजट को 'ऐतिहासिक' माना जा रहा है, क्योंकि इसमें मिडिल क्लास के लिए इनकम टैक्स में छूट के साथ-साथ कई सुविधाएं शामिल हैं. इसको लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी बयान दर्ज किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद किया.
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बहुत ही जबरदस्त बजट पेश किया है. इसे हमारे मध्यम वर्ग के लिए 'ड्रीम बजट' यानी 'सपनों का बजट' कहा जा सकता है. इसके लिए मैं उन्हें बहुत बधाई देता हूं."
'भारत की अर्थव्यवस्था में मील का पत्थर'सीएम ने आगे कहा, "बजट में इनकम टैक्स में मिली छूट का स्लैब बदला गया है और 12 लाख रुपये तक की इनकम पर किसी तरह के टैक्स न लगने का ऐलान किया गया है. यह घोषणा निश्चित रूप से भारत की अर्थव्यवस्था के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगी."
'पीएम मोदी ही लाए थे ढाई लाख की इनकम पर छूट'देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "टैक्स में छूट का दायरा 7 लाख से सीधा 12 लाख तक जंप कर गया है. साल 2014 में पीएम मोदी ही ढाई लाख रुपये की इनकम पर छूट की लिमिट लेकर आए थे. अब यह छूट 12 लाख रुपये तक हो गई है. यहां तक का सफर हमारे मिडिल क्लास, सैलेरीड और नए नौकरी वालों के लिए सुखकारी अनुभव होगा. इस कारण एक डिस्पोजेबल इनकम बड़े तबके के हाथों में आएगी, जिसके कारण खरीद और डिमांड दोनों बढ़ेंगी. इससे MSME को भी फायदा होगा, रोजगार बढ़ेगा और अर्थव्यवस्था पर असर दिखाई देगा."
'किसानों के लिए फायदे का बजट'- देवेंद्र फडणवीसमहाराष्ट्र मुख्यमंत्री ने कहा, "कृषि के क्षेत्र में घोषित की गईं अलग-अलग योजनाओं के साथ 100 जिलों में नई कृषि योजना का ऐलान किया गया है. इसके अलावा, दलहन-तिलहन के लिए नई योजना की घोषणा की गई. इससे बड़े पैमाने पर किसानों को फायदा होगा. वहीं, केंद्र सरकार 100 फीसदी माल खरीदने की बात कर रही है, जिससे किसानों को बड़े पैमाने पर लाभ मिलेगा."
'युवा रोजगार के लिए बजट में बेहतरीन ऐलान'देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा, "युवाओं के लिए एमएसएमई का क्षेत्र बहुत महत्वपूर्ण है. इस क्षेत्र में क्रेडिट लिमिट और थ्रेशहोल्ड लिमिट बढ़ाने के कारण फायदा होने वाला है. उसके साथ-साथ स्टार्टअप इकोसिस्टम में भी फायदा होगा. महाराष्ट्र हमारे देश का सबसे बड़ा स्टार्टअप हब बन चुका है. ऐसे में स्टार्टअप को भी 20 करोड़ तक का लोन देने के ऐलान से इसे बूस्ट मिलेगा और युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार मिल सकेगा."
ऐसे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने इस बजट को 21वीं शताब्दी में भारत के विकास को नई दिशा देने वाले बजट बताया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है.
यह भी पढ़ें: 'मुझे गवर्नर पद देना मेरे मुंह पर...', राज्यपाल बनाए जाने की चर्चा पर NCP नेता छगन भुजबल का बड़ा बयान