Devendra Fadnavis on BJP-MNS Alliance: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक बार फिर से एमएनएस-बीजेपी गठबंधन को लेकर चर्चा तेज हो गई है. राज्य के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फड़णवीस ने अब बीजेपी-एमएनएस अलायंस की बातचीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे राज ठाकरे ने हिंदुत्व का एजेंडा उठाया, नजदीकियां बढ़ती गईं. नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में राज ठाकरे की भूमिका रही. डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि राज ठाकरे पीएम नरेंद्र मोदी का समर्थन करेंगे.


महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ''एमएनएस राज ठाकरे की पार्टी है, उन्हें इस बारे में सोचना होगा. राज ठाकरे भी आज इस बात से सहमत होंगे कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 10 सालों में एक नए भारत का निर्माण किया है. ऐसे में सभी लोगों को मोदी के पीछे खड़ा होना चाहिए.''


राज ठाकरे करेंगे पीएम मोदी का समर्थन!


नागपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की सभा निस्संदेह बीजेपी की जीत की संभावनाओं को बड़ी जीत में बदल देगी. प्रधानमंत्री की दो सभाएं विदर्भ को हिला देंगी. जैसे-जैसे राज ठाकरे ने हिंदुत्व का एजेंडा उठाया, नजदीकियां बढ़ती गईं. उम्मीद है कि वे प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन करेंगे.


महाराष्ट्र में बीजेपी और MNS गठबंधन को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पिछले कुछ समय से एमएनएस के साथ चर्चा चल रही है. जब से मनसे ने हिंदुत्व का एजेंडा अपनाया है, उनके और हमारे बीच नजदीकियां बढ़ी हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि राज ठाकरे ने 2014 में नरेंद्र मोदी जी का समर्थन किया था. उन्होंने दावा किया कि MNS प्रमुख राज ठाकरे भी चाहते थे कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनें.


क्या MNS-बीजेपी गठबंधन की घोषणा होगी?


पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र की राजनीति में कई हलचलें देखने को मिल रही हैं. ऐसा भी देखा जा रहा है कि मनसे-बीजेपी गठबंधन की बातचीत भी शुरू हो गई है. राज ठाकरे की दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के बाद यह उम्मीद जताई जा रही थी कि जल्द ही बीजेपी और एमएनएस का विलय हो जाएगा. अब गुड़ीपड़वा पर एमएनएस की बैठक है, ऐसे में सबकी नजर इस बात पर है कि क्या इस दिन एमएनएस-बीजेपी गठबंधन का ऐलान होगा और क्या राज ठाकरे पीएम मोदी का समर्थन करेंगे?


ये भी पढ़ें: क्या चुनाव लड़ने वाले हैं संजय दत्त? खुद किया खुलासा