Sanjay Dutt on Lok Sabha Elections 2024: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने स्पष्ट किया है कि वह राजनीति में शामिल नहीं हो रहे हैं. कई मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया था कि वह लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं, अभिनेता ने कहा कि यह सच नहीं है और उन्होंने अपने प्रशंसकों और फॉलोअर्स से सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील भी की है. अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर अभिनेता ने इस बात की जानकारी दी है.


क्या बोले संजय दत्त?
संजय दत्त ने कहा, "मैं अपने राजनीति में शामिल होने की सभी अफवाहों पर विराम लगाना चाहता हूं. मैं किसी पार्टी में शामिल नहीं हो रहा हूं या चुनाव नहीं लड़ रहा हूं. अगर मैं राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखने का फैसला करता हूं तो मैं इसकी घोषणा करने वाला पहला व्यक्ति होऊंगा. कृपया अभी तक मेरे बारे में खबरों में जो चल रहा है उस पर विश्वास करने से बचें."


बॉलीवुड एक्टर ने कही ये बात






यहां बता दें संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त राजनीति से जुड़ी हैं. वह एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और अपनी पारिवारिक पृष्ठभूमि के कारण राजनीति से जुड़ी रही हैं. प्रिया दत्त दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता और राजनीतिज्ञ सुनील दत्त और नरगिस दत्त की बेटी हैं. कुछ दिन पहले ही बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने राजनीति में एंट्री ली है. लोकसभा चुनाव से पहले गोविंदा ने शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट का दामन थामा है. 


ये भी पढ़ें: 'संजय राउत खिचड़ी घोटाले के मास्टरमाइंड', संजय निरुपम का उद्धव गुट पर बड़ा हमला