महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लगातार झूठ बोलकर संवैधानिक ढांचे का अपमान कर रहे हैं. सीएम ने आगे कहा कि उनको लगता है इस प्रकार लगातार झूठ बोलकर बिहार जीता जा सकता है लेकिन बिहार पीएम मोदी जी के साथ है.

Continues below advertisement

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "राहुल गांधी ने जिस प्रकार कहा था हाइड्रोजन बम हाइड्रोजन बम. यह तो कोई बम ही नहीं था. यह फुसक बम था. खोदा पहाड़ और चूहा भी नहीं निकला. मैंने इसके पहले भी कहा था कि राहुल गांधी यह एक सीरियल लायर हैं. यह सफाई के साथ झूठ बोलते हैं.''

सीएम फडणवीस का राहुल गांधी पर हमला

उन्होंने आगे कहा, ''मैं एक ही चीज के लिए राहुल गांधी को मार्क्स दूंगा कि नेशनल मीडिया के सामने आकर लगातार इतनी सफाई से झूठ बोलना यह भी एक कला है और वह सिर्फ उनके पास ही है. इसके पहले इलेक्शन कमीशन ने राहुल गांधी को कई नोटिस दिए कि सबूत पेश करें लेकिन वह कभी इलेक्शन कमीशन के पास नहीं गए.

Continues below advertisement

राहुल गांधी लगातार झूठ बोल रहे- देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र के सीएम ने ये भी कहा, ''राहुल गांधी न्यायालय के पास सबूत लेकर जाते नहीं लेकिन बोलते ऐसे हैं जैसे सारी चीज उनके पास हो. कांग्रेस सांसद लगातार झूठ बोल रहे हैं, यह हिटलर के मंत्री गोबल्स की तकनीक है. लगातार झूठ बोल तो शायद लोगों को सच लग जाए. यह तकनीक देश में चलने वाली नहीं है.''

राहुल गांधी रोज संवैधानिक ढांचे का अपमान करते है- फडणवीस

देवेंद्र फडणवीस ने तंज कसकते हुए आगे कहा, ''राहुल गांधी जी आपको वोट मांगने के लिए जनता के बीच में जाना होगा और आप कितना भी झूठ बोलेंगे तो यह जनता बरगलाने वाली नहीं है. मैं मानता हूं कि वह रोज झूठ बोलकर भारत के संविधान का अपमान करते हैं. संविधान ने बनाया न्यायालय और चुनाव आयोग का अपमान करते हैं. वे संवैधानिक ढांचे का अपमान करते हैं."

राहुल गांधी को देश की नब्ज ही नहीं पता- फडणवीस

उन्होंने ये भी कहा कि राहुल गांधी जी को देश की नब्ज ही नहीं पता है. उनको लगता है कि इस प्रकार वह झूठ बोलकर बिहार जीतेंगे लेकिन बिहार मोदी जी के साथ जाएगा." बता दें कि राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के राजुरा विधानसभा क्षेत्र का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि यहां 6850 फर्जी नाम जोड़े गए.