देवेंद्र फडणवीस कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात करने के लिए वर्षा बंगले पर पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच करीब 30 मिनट तक बात हुई. सूत्रों के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच शपथ ग्रहण की तैयारियों पर चर्चा हुई. इसके साथ ही फडणवीस ने शिंदे की तबीयत के बारे में भी पूछा. आज ही शिंदे अस्पताल गए थे और चेकअप कराया था.
एकनाथ शिंदे की तबीयत खराब होने के बाद पहली बार उनकी मुलाकात फडणवीस से हुई है. शिंदे अपने गांव सतारा चले गए थे. जहां से वो सोमवार को मुंबई लौटे. दिल्ली में अमित शाह के साथ बैठक के बाद मुंबई में भी महायुति की बैठक होनी थी लेकिन शिंदे के बीमार होने की वजह से ये बैठक नहीं हो पाई.
ठाणे के जुपिटर अस्पताल में शिंदे ने मंगलवार को चेकअप कराया. अस्पताल से बाहर निकलने के दौरान मीडिया ने उन्हें घेर किया. कई सवाल उनसे पूछ गए लेकिन उन्होंने सिर्फ इतना कहा था कि मैं टेस्ट के लिए आया था. मेरी तबीतय ठीक है. इतना कह कर वो अपनी कार में बैठ गए.
फडणवीस की मुलाकात से पहले बीजेपी के सीनियर नेता गिरीश महाजन ने शिंदे से मुलाकात की. 24 घंटे में वो दूसरी बार उनसे मिलने पहुंचे थे. इससे पहले शिंदे गुट के नेता उदय सामंत ने फडणवीस से मुलाकात की थी. महाराष्ट्र में सरकार के गठन से पहले मुलाकातों का दौर चल रहा है.
बता दें कि महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण कार्यक्रम होना है. इसकी तैयारी जोर शोर से आजाद मैदान में चल रही है. मंगलवार को महायुति के नेता तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे.
महाराष्ट्र में 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए गए थे. महायुति को चुनावों में प्रचंड बहुतम मिला. लेकिन इसके बाद भी सरकार के गठन में समय लग गया. महायुति के तीनों दलों के बीच मंत्रालयों के बंटवारे और सीएम के चेहरे की तस्वीर अभी तक साफ नहीं है. बुधवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद साफ हो जाएगा कि सीएम कौन होगा.
राज्यपाल, 7 कैबिनेट मंत्री, दो राज्यमंत्री, एक केंद्र में मंत्री, अजित पवार की मांग पर बड़ा खुलासा