उद्धव ठाकरे का आज यानि रविवार (27 जुलाई) को जन्मदिन है. MNS प्रमुख राज ठाकरे ने अपने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे से मातोश्री में मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं. इस पर अब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे एक खुशी का मौका बताते हुए कहा कि इसमें राजनीति क्यों देखी जा रही है. CM ने कहा, “हम भी उद्धव ठाकरे को शुभकामनाएं देते हैं. जन्मदिन के मौके पर शुभकामनाएं देने जाना, इसमें राजनीति खोजना उचित नहीं है.”
मुख्यमंत्री फडणवीस ने आगे कहा, “महाराष्ट्र की जनता क्या सोचती है, यह आप विधान सभा चुनाव में देख चुके हैं और स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव में भी यह स्पष्ट रूप से नजर आएगा, लेकिन कुछ दलों के नेताओं के मन में जो है, उसे महाराष्ट्र की जनता का मत मान लेना सही नहीं होगा. ऐसा कहना एक बहुत बड़ा बयान हो जाएगा.”
राज्यमंत्रियों को बैठक लेने का पूरा अधिकार- फडणवीस
मंत्री संजय शिरसाट और माधुरी मिसाल के बीच बैठकों को लेकर हुए पत्राचार पर भी मुख्यमंत्री ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “ऐसे पत्र लिखकर कोई विवाद खड़ा नहीं करना चाहिए. मंत्रियों को आपस में बात करनी चाहिए. अगर किसी मंत्री को कोई दिक्कत हो तो वह सीधे मुझसे मिल सकता है, समस्या का समाधान किया जा सकता है. मंत्री और राज्यमंत्री दोनों सरकार का हिस्सा होते हैं. सभी अधिकार मंत्रियों के पास होते हैं, और जो अधिकार मंत्री देते हैं वही राज्यमंत्रियों के अधिकार होते हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है.''
अगर कोई दिक्कत है तो मुझसे बात करें- फडणवीस
सीएम ने आगे कहा, ''यह मानना कि राज्यमंत्रियों को बैठक लेने का अधिकार नहीं है, यह गलत है. राज्यमंत्रियों को बैठक लेने का पूरा अधिकार है. हालांकि ऐसी बैठकों में अगर कोई नीतिगत निर्णय लिए जा रहे हों, तो वो मंत्री से चर्चा के बाद ही लिए जाएं या लिए गए हों तो मंत्री की स्वीकृति ली जाए. मंत्री और राज्यमंत्री के बीच समन्वय होना चाहिए. अगर कोई दिक्कत है तो वे मुझसे बात करें.”
पुणे की रेव पार्टी पर क्या बोले मुख्यमंत्री?
पुणे में रेव पार्टी पर पुलिस ने छापा मारा, जिसमें एकनाथ खडसे के दामाद प्रांजल खेवलकर को गिरफ्तार किया गया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “मुझे भी यह जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है क्योंकि मैं सुबह से अलग-अलग कार्यक्रमों में व्यस्त हूं, इसलिए अभी तक पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है.''
उन्होंने कहा, ''मीडिया में जो आया है उसके अनुसार पुणे पुलिस ने रेव पार्टी पर छापा मारा, जिसमें कुछ लोग पकड़े गए और वहां कुछ ड्रग्स भी मिले हैं. मैं पुलिस अधिकारियों से ब्रीफिंग लेने के बाद इस पर विस्तृत रूप से बोलूंगा. फिलहाल जो जानकारी है, उसके अनुसार वहां अपराध घटित हुआ है.''