महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने अपने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे से रविवार (27 जुलाई) को मुलाकात कर उनके जन्मदिन की बधाई दी. इस पर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि राज ठाकरे के मातोश्री आने से खुशी दुगनी नहीं बल्कि दुगनी से भी कई गुना अधिक बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि हम दोनों भाई कई सालों बाद एक साथ आए हैं. आज कई सालों बाद, हम आए और उन्होंने शुभकामनाएं दीं, हमारी खुशी और बढ़ गई.''

उद्धव ठाकरे के 65वें जन्मदिन पर राज ठाकरे का मातोश्री पहुंचकर अपने चचेरे भाई को बधाई देने के दौरान शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत भी मौजूद रहे. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक तस्वीर भी पोस्ट की है, जिसमें राज ठाकरे अपने भाई को गुलाब का एक बड़ा गुलदस्ता भेंट कर रहे हैं. इस दौरान कई और नेता भी मौजूद हैं. संजय राउत ने इस पोस्ट में अंग्रेजी में लिखा, ''ऑल टुगेदर, नो प्रॉब्लम एट ऑल.''

मातोश्री बंगले पर उद्धव ठाकरे ने किया राज का स्वागत

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे ने रविवार (27 जुलाई) को अपने चचेरे भाई और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर उनके 65वें जन्मदिन की बधाई दी. राज दादर में अपने निवास शिवतीर्थ से बांद्रा में उद्धव के निवास मातोश्री पहुंचे थे. उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी के सांसद संजय राउत के साथ मातोश्री बंगले के प्रवेश द्वार पर अपने चचेरे भाई का स्वागत किया.

  • 5 जुलाई को मुंबई में संयुक्त रैली में ठाकरे ब्रदर्स साथ नजर आए थे
  • करीब 20 साल बाद 5 जुलाई 2025 को राज और उद्धव ठाकरे ने कोई सियासी मंच शेयर किया था.
  • हिंदी भाषा को लेकर महाराष्ट्र सरकार की ओर से आदेश वापस लेने के बाद जश्न मनाने के लिए 'विजय रैली' आयोजित की गई थी
  •  बीएमएसी चुनाव में राज और उद्धव ठाकरे के बीच गठबंधन की अटकलें

5 जुलाई की रैली में उद्धव ठाकरे ने क्या कहा था?

महाराष्ट्र में हिंदी को लेकर जारी विवाद के बीच उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने 'मराठी एकता' को लेकर 5 जुलाई को मुंबई के वर्ली डोम में संयुक्त रैली की थी. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे पर भरोसा जताते हुए आगे साथ मिलकर राजनीति के संकेत दिए थे. राज ठाकरे के साथ अपनी संयुक्त रैली में शिवेसना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा था कि वह और एमएनएस प्रमुख "साथ रहने के लिए एक साथ आए हैं".