भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (FTII) पुणे और महाराष्ट्र फिल्म स्टेज एंड कल्चरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के बीच करार हुआ है. प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दोनों संस्थानों के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के गवाह बने. इस करार का मुख्य मकसद युवाओं को फिल्म, मीडिया और मनोरंजन में गुणवत्तापूर्ण ट्रेनिंग देक उन्हें सशक्त बनाना है और नए प्रोफेशनल अवसरों और रचनात्मक करियर के द्वार खोलना है.

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''महाराष्ट्र क्रिएटिव वेव का नेतृत्व कर रहा है. आज भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (FTII), पुणे और महाराष्ट्र फिल्म स्टेज एंड कल्चरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MFSCDC), मुंबई के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर और आदान-प्रदान की अध्यक्षता की.''

'स्किल्ड क्रिएटिव फोर्स को मिलेगा बढ़ावा'

उन्होंने आगे लिखा, ''यह एक औपचारिक समझौते से कहीं बढ़कर था. यह उस स्किल्ड क्रिएटिव फोर्स को आकार देने के भरोसे और उद्देश्य के साथ उठाया गया एक कदम था जिसकी आज के गतिशील परिदृश्य में महाराष्ट्र और देश को जरूरत है.'' 

क्रिएटिविटी अब स्टूडियो तक सीमित नहीं- देवेंद्र फडणवीस

सीएम फडणवीस ने कहा, ''क्रिएटिविटी अब स्टूडियो या स्टेज तक सीमित नहीं है. यह घरों में, गलियों में और उन युवा स्वप्नदर्शियों के हाथों में फलती-फूलती है जो साधारण साधनों को अभिव्यक्ति के शक्तिशाली माध्यम में बदल देते हैं. ये आवाज न सिर्फ प्रेरणादायक हैं, बल्कि एक पूरी अर्थव्यवस्था को गति प्रदान कर रही हैं.

ट्रेनिंग और सर्टिफिकेशन तक पहुंच को लेकर काम

उन्होंने ये भी बताया कि सिर्फ 100 दिनों में, क्रिएटर इकोनॉमी 92,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 1 लाख करोड़ रुपये हो गई. इस तरह की गति मौके तो लाती ही है, साथ ही स्ट्रक्चर, ट्रेनिंग और मान्यता की बढ़ती जरूरत भी लाती है. उन्होंने कहा, ''कई प्रतिभाशाली व्यक्तियों के पास कौशल तो है, लेकिन उनके पास औपचारिक सर्टिफिकेट का अभाव है. इस सहयोग के माध्यम से इस अंतर को पाटना और ट्रेनिंग और सर्टिफिकेशन दोनों तक पहुंच सुनिश्चित करना हमारा उद्देश्य है.

उन्होंने ये भी कहा, ''FTII लंबे समय से कलात्मक उत्कृष्टता का प्रतीक रहा है. महाराष्ट्र का फिल्म सिटी पेशेवर सिनेमा की आधारशिला है. जब ये दो मज़बूत क्रिएटिव इको सिस्टम एक साथ आएंगे, तो एक नया और अधिक सशक्त क्रिएटिव सिस्टम आकार लेना शुरू कर देगा. हर कदम के साथ, महाराष्ट्र कौशल, महत्वाकांक्षा और अनंत संभावनाओं से प्रेरित होकर भारत के क्रिएटिव भविष्य का केंद्र बनने की ओर अग्रसर है.'' 

इस मौके पर प्रदेश के मंत्री आशीष शेलार, FTII अध्यक्ष और अभिनेता आर. माधवन और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.