Prakash Ambedkar: पुणे के भीमा-कोरेगांव विजयस्तंभ में 2018 में दंगा हुआ था. इस मामले में भीमा-कोरेगांव आयोग के समक्ष जांच चल रही है. अब वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर ने आयोग से तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पूछताछ के लिए बुलाने की मांग की है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस पर टिप्पणी की है.


क्या है प्रकाश अंबेडकर की मांग?
प्रकाश अंबेडकर ने कहा, "आयोग को मुझसे बात करने से पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पूछताछ के लिए बुलाना चाहिए. इसके अलावा, आयोग को सुमित मल्लिक, जो 2018 में राज्य के मुख्य सचिव थे, और ग्रामीण पुलिस के तत्कालीन पुलिस आयुक्त सुवेज हक को भी जांच के लिए बुलाया जाना चाहिए." अंबेडकर का पत्र ऐसे समय में आया है जब आयोग ने उनसे व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का आग्रह किया था.


अंबेडकर ने कहा कि वह खुद को गवाही देने से नहीं डरते. "मुद्दा मेरे बारे में नहीं है. मेरी आपत्ति एक निश्चित प्रक्रिया का पालन करने को लेकर है. उन्होंने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा, "एक व्यक्ति के रूप में मुझे खुद को पेश करने में खुशी होगी. मेरे पास बनाने के लिए सुझाव हैं. मेरे पास आयोग छोड़ने का कोई कारण नहीं है…. मैं जो सवाल उठाना चाहता हूं वह प्रक्रियाओं में खामियों के बारे में है.


देवेंद्र फडणवीस ने क्या प्रतिक्रिया दी?
मुंबई में जब मीडिया ने देवेंद्र फडणवीस से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, 'लोगों ने पहले भी इसके लिए आवेदन किया है. आयोग को जो फैसला लेना था, वह ले चुका है. “प्रकाश अंबेडकर एक विशेषज्ञ वकील हैं. प्रकाश अंबेडकर जानते हैं कि आयोग के सामने किसे बुलाना है और किसे नहीं. लेकिन, प्रकाश अंबेडकर राजनीति की दिशा बदलने और ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के बयान देते रहते हैं.


ये भी पढ़ें: Sharad Pawar: 'मुस्लिम और ईसाई समुदायों की तस्वीर चिंताजनक', धर्मांतरण के मुद्दे पर शरद पवार का बड़ा बयान