Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त पर अपने बंगले ‘वर्षा’ में गृह प्रवेश किया है. मुख्यमंत्री की पत्नी अमृता फडणवीस ने अपने ट्विटर अकाउंट से ‘वर्षा’ बंगले के गृह प्रवेश की तस्वीरें साझा की हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार शपथ ली है. महायुति सरकार में एकनाथ शिंदे ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली, लेकिन वे ‘वर्षा’ बंगले में रह रहे थे.
इसलिए देवेंद्र फडणवीस ‘सागर’ बंगले में ही रह रहे थे. इस बीच, विपक्ष की ओर से यह सवाल उठाया जा रहा था कि मुख्यमंत्री ‘वर्षा’ बंगले में कब रहने जाएंगे. अब उन्होंने कहा, “सभी को अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं. आज के शुभ मुहूर्त पर ‘वर्षा’ निवास में हमने एक छोटी सी पूजा कर गृह प्रवेश किया. आज का दिन हमारे लिए और भी खास है, क्योंकि हमारी बेटी दिविजा ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 92.60% अंक प्राप्त किए हैं.”
अमृता फडणवीस ने बताया कि बेटी की परीक्षा के कारण ही मुख्यमंत्री ने ‘वर्षा’ बंगले में रहना टाल दिया था. दिविजा ने अपने पिता से कहा था कि परीक्षा खत्म होने के बाद ही वे ‘वर्षा’ बंगले में शिफ्ट हों. इसी कारण फडणवीस ने गृह प्रवेश में देरी की. इस बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में भी बताया था.
देवेंद्र फडणवीस ने दिया था स्पष्टीकरण
“एकनाथ शिंदे के बंगला छोड़ने के बाद मुझे वहां जाना था. बंगले में कुछ छोटे-मोटे काम भी होने थे. इसी बीच मेरी बेटी 10वीं में पढ़ रही थी. उसने कहा कि परीक्षा खत्म होने के बाद ही हम शिफ्ट हों, इसलिए मैंने तुरंत शिफ्ट नहीं किया,” ऐसा स्पष्टीकरण मुख्यमंत्री फडणवीस ने दिया. उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की बेसिरपैर की चर्चाओं का जवाब देना उनके स्तर के व्यक्ति को शोभा नहीं देता.
इसे भी पढ़ें: Caste Census: जातीय जनगणना पर प्रकाश आंबेडकर का बड़ा बयान, 'कश्मीर की हिंसक घटना से ध्यान...'