Maharashtra News: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के बीच सियासी बयानबाजी तेज होती जा रही है. इस बीच प्रदेश के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने पुणे में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के भाषण पर पलटवार किया है. फडणवीस ने कहा कि ''निराशा के कारण उनके दिमाग पर बुरा असर हुआ है. आज का भाषण करने के बाद उन्होंने दिखा दिया वह सचमुच औरंगजेब फैन क्लब के सदस्य हैं.'' इससे पहले उद्धव ठाकरे ने पुणे में फडणवीस और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर हमला बोला था. 

Continues below advertisement

उद्धव ठाकरे ने पुणे की रैली में कहा, ''अमित शाह को मैं आज से अहमद शाह अब्दाली ही कहूंगा, वो मुझे नकली संतान कहते हैं. औरंगजेब फैन क्लब का बताते हैं. ऐसा कहते हुए शर्म नहीं आती, मैं आपको अब्दाली ही कहूंगा मैं डरता नहीं हूं.'' इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने कहा था कि उन्होंने फडणवीस को नहीं बल्कि बीजेपी को चैलेंज दिया था. उद्धव ने कहा था कि फडणवीस की इतनी हैसियत नहीं है कि उन्हें चुनौती दी जाए. इसके अलावा उद्धव ने हिंदुत्व, राम मंदिर, संसद से पानी की लीकेज के मुद्दे पर बीजेपी पर तीखा प्रहार किया था. 

सचिन वाजे की चिट्ठी पर फडणवीस की प्रतिक्रियाइस बीच, निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे ने अपने एक दावे और डिप्टी सीएम फडणवीस के नाम चिट्ठी से महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है. उन्होंने वसूली के मामले में पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख और जयंत पाटिल का नाम लिया है. इस मामले फडणवीस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''मैंने सचिन वाजे के आरोप मीडिया में ही देखे हैं. उन्होंने मुझे लेटर लिखा है यह भी आप दिखा रहे हैं. अब तक मैंने वह कुछ भी नहीं देखा है क्योंकि मैं पिछले दो दिनों से नागपुर में हूं. ऐसा कोई लेटर आया है या नहीं यह देखकर मैं रिएक्ट करूंगा, लेकिन मैं यह बताना चाहता हूं, जो कुछ सामने आ रहा है उस पर हम उचित जांच करेंगे.''

Continues below advertisement

ये भी पढे़ं- देवेंद्र फडणवीस ने RSS के पदाधिकारियों से की मुलाकात, BJP अध्यक्ष बनने की अटकलों पर दिया ये जवाब