Devendra Fadnavis On Raj Thackeray and Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र में राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के साथ आने की खबरों की चर्चा सियासी गलियों में हर तरफ की जा रही है. वहीं अब इस पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस का भी बयान सामने आया है. उन्होंने इसे सकारात्मक रूप में लिया है.

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "अगर वह साथ में आते हैं तो इसकी हमें खुशी है क्यूंकि अगर बिछड़े हुए लोग साथ में आते हैं और किसी का विवाद खत्म होता है तो यह अच्छी बात है इसमें बुरा मानने की क्या बात है, लेकिन इसपर हम क्या बोल सकते हैं की उन्होंने ऑफर दिया और उन्होंने जवाब दिया?

बीएमसी चुनाव को लेकर किया जीत का दावावहीं बीएमसी चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "चाहे बीएमसी के चुनाव हों या स्थानीय निकाय के चुनाव हों, बीजेपी के नेतृत्व में हमारी महायुति निश्चित रूप से ये सारे चुनाव जीतेगी. महायुति की विजय होगी."

वहीं महाराष्ट्र विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष शिवसेना (यूबीटी) के अंबादास दानवे ने पार्टी के मनसे प्रमुख राज ठाकरे के साथ आने की कयासबाजी पर शनिवार (19 अप्रैल) को कहा कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की राजनीति अलग है. दानवे ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा, "दोनों भाई हैं, लेकिन उनकी राजनीति अलग-अलग है. अगर उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे को एक साथ आना है, तो उन्हें आपस में बैठकर बात करनी होगी. यह चर्चा टीवी पर नहीं, बल्कि निजी तौर पर होनी चाहिए."

राज ठाकरे ने की पेशकशगौरतलब है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने शनिवार (19 अप्रैल) को कहा कि महाराष्ट्र के हित के लिए अगर उन्हें उद्धव ठाकरे के साथ आना पड़े तो उसके लिए वे (राज ठाकरे) तैयार हैं. हालांकि इस पेशकश को लेकर उद्धव ठाकरे गुट ने मनसे के सामने एक शर्त रख दी है.