मुंबई में कांग्रेस ने तीन बार के पार्षद अशरफ आजमी को सोमवार को बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) में पार्टी का नेता नियुक्त किया. कांग्रेस विधायक अमीन पटेल ने कहा कि मौजूदा स्थिति और भविष्य की चुनौतियों से निपटने की तैयारियों पर चर्चा के लिए पार्टी ने हार का सामना करने वाले उम्मीदवारों की बैठक बुलाई. इन उम्मीदवारों में से अधिकतर उम्मीदवार मामूली अंतर से चुनाव हारे हैं.

Continues below advertisement

उन्होंने कहा कि कुर्ला से जीत हासिल करने वाले आजमी को नए सदन के लिए कांग्रेस का नेता बनाया गया है. वंचित बहुजन आघाडी, आरएसपी और आरपीआई (गवई) के साथ गठबंधन में हालिया चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस को बीएमसी के इतिहास में सबसे कम सीट पर जीत मिली.

कांग्रेस ने जीती 24 सीटें

पार्टी ने 227 सदस्यीय बीएमसी में केवल 24 सीट जीतीं. इस चुनाव में गठबंधन साझेदारों बीजेपी ने 89 जबकि शिवसेना ने 29 सीट पर जीत दर्ज कर स्पष्ट बहुमत हासिल किया. विपक्षी शिवसेना (यूबीटी) ने 65 जबकि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) को छह सीट जीतीं.

Continues below advertisement

'जमीनी स्तर पर संगठन मजबूत करना है'

अमीन पटेल ने कहा, "हम कई चुनौतियों के बीच चुनाव लड़ने वाले इस समूह से भविष्य के नेता चुन सकते हैं. हमें जमीनी स्तर पर अपने संगठन को मजबूत बनाना है."

'बीएमसी चुनाव में लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर हुआ हमला'

वहीं कांग्रेस की महिला नेता वर्षा गायकवाड ने सोमवार (19  जनवरी) को आरोप लगाया कि बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) चुनाव में लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर गंभीर हमला हुआ, जिसमें उम्मीदवारों पर चुनाव मैदान से हटने के लिए दबाव डाला जाना, पैसे का वितरण और मतगणना के दौरान अनियमितताएं शामिल थीं.

उन्होंने नवनिर्वाचित पार्षदों से मुलाकात के बाद कहा, "इन बाधाओं के बावजूद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों ने साहस के साथ मुकाबला किया और लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए डटे रहे."

मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष गायकवाड ने कहा कि कांग्रेस यह सुनिश्चित करेगी कि नगर प्रशासन जिम्मेदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ काम करे. उन्होंने कहा किहमारे निर्वाचित प्रतिनिधि निगम के भीतर मुंबईकरों की आवाज उठाएंगे और उनके अधिकारों की रक्षा करेंगे.