Maharashtra Congress Coordinators List: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को महाराष्ट्र की 46 लोकसभा सीटों के लिए समन्वयक नियुक्त किया. कांग्रेस, जो पहले से ही शिवसेना (UBT) और शरद पवार की एनसीपी के साथ एमवीए (महा विकास अघाड़ी गठबंधन) की पार्टी है. जल्द ही कांग्रेस I.N.D.I.A गठबंधन के तहत सीट-बंटवारे पर बातचीत करेगी.


लिस्ट में देखें किसे कहां से मिली जिम्मेदारी?
अशोक चव्हाण - हिंगोली
बालासाहेब थोराट - शिरडी
पृथ्वीराज चव्हाण - कोल्हापुर
अमित देशमुख - नासिक
असलम शेख - मुंबई उत्तर पश्चिम
भाई जगताप - रत्नागिरी सिंधुदुर्ग
नसीम खान - धुले
परिणीति शिंदे - रावेर






एमवीए ने महाराष्ट्र में सीटों को लेकर किया ये दावा
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने बुधवार को विश्वास जताया कि आगामी आम चुनाव में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन राज्य की कुल 48 में से 40 से 41 लोकसभा सीटें जीतेगी. यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एमवीए का सीट-बंटवारे का फॉर्मूला तैयार है और तीनों घटकों के बीच कोई विवाद नहीं है.

नाना पटोले ने किया ये दावा
नाना पटोले ने आगे कहा, "जल्द ही, सीट-बंटवारे के बारे में निर्णय की घोषणा की जाएगी. हमारा आपस में कोई विवाद नहीं है. असली विवाद 'महायुति' (बीजेपी, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार खेमे की एनसीपी के सत्तारूढ़ गठबंधन) में चल रहा है. वे किसी भी संख्या का दावा कर रहे हैं. पटोले ने दावा किया कि, "लेकिन मैं कह सकता हूं कि 2024 के चुनावों के बाद महाराष्ट्र में एमवीए के अधिकतम सांसद होंगे. हाल के सर्वेक्षणों से पता चला है कि अधिकतम सीटें एमवीए को मिलेंगी और यह संख्या बढ़ रही है क्योंकि एमवीए आगामी लोकसभा में 40 से 41 सीटें जीतेगी."


ये भी पढ़ें: Nagpur Bomb Threat: नागपुर के रमन साइंस सेंटर को बम से उड़ाने की धमकी, बम निरोधक दस्ता एक्टिव