Devendra Fadnavis on Raj-Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र के ठाकरे भाइयों के बीच सुलह होती दिख रही है. मराठी भाषा के मुद्दे पर उद्धव और राज ठाकरे एक साथ आंदोलन कर रहे हैं. इसी के साथ कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद दोनों महाराष्ट्र के निकाय चुनाव भी साथ मिलकर लड़ें. इसपर मुख्यमंत्री देंवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान आया है.
ठाकरे भाइयों के साथ आने पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "दो भाई एकसाथ आएं, इससे हमें कोई तकलीफ नहीं है. वे साथ आएं, चाय पिएं, क्रिकेट खेलें, टेनिस खेलें या स्विमिंग करें या कुछ भी करें... हमें उससे कोई फर्क नहीं पड़ता."
महाराष्ट्र बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर बोले देवेंद्र फडणवीसमहाराष्ट्र में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का नाम तय हो गया है. रविंद्र चव्हाण को पार्टी चीफ की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है. इसपर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "बीजेपी में लोकतंत्र है. महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव कराने के लिए किरेन रिजीजू आ रहे हैं. रविंद्र चौहान ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है. कल शाम 5 बजे के बाद फाइनल घोषणा होगी. अगर कोई और नामांकन दाखिल नहीं करता है तो रविंद्र चव्हाण के नाम का ऐलान किया जाएगा."
भाषा विवाद पर बोले देवेंद्र फडणवीसमहाराष्ट्र में चल रहे 'हिंदी बनाम मराठी' विवाद पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "हमारे देश में किसी भी भाषा के लिए कोई विरोध नहीं है. उनका काम है पलटना, उनके लिए पलटू राम सही नाम है. दो भाई साथ में आए अच्छी बात है. इस सरकार को कोई झुका नहीं सकता. हमने कमेटी तैयार की है. कमेटी तय करेगी, उसके बाद हम निर्णय लेंगे."
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "उद्धव ठाकरे के कार्यकाल में फैसला हुआ था कि क्लास 1 से 12 तक तक हिंदी अनिवार्य करें. इसे उद्धव ठाकरे ने स्वीकारा था. हमने समिति बनाई है. वही निर्णय करेगी." सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "ये झुकने वाली सरकार नहीं हैं. लोकतंत्र में जनता की आवाज को सुनने वाली सरकार है."