Pune Bridge Collapse: पुणे में इंद्रायणी नदी पर बने पुल का बड़ा हिस्सा गिरने से बड़ा हादसा हो गया. रविवार (15 जून) की दोपहर करीब 3.30 बजे पुणे के इस पर्यटक स्थल पर ज्यादा भीड़ होने के कारण पुल भार नहीं सह सका और गिर गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत की खबर है, जबकि करीब 30 लोगों के नदी में बह जाने की सूचना मिली है.
पुणे पुस हादसे पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि पुल टूटने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. NDRF की टीम रेस्क्यू अभियान में जुटी है. लोगों को बचाया जा रहा है. जिला मुख्यालय से कई रेस्क्यू टीमें भी मौके पर पहुंची हैं. मौजूदा हालात पर हमारी नजर है. हर संभव मदद के निर्देश दिए गए हैं. शुरुवाती जानकारी इतनी ही है कि कुछ लोग जख्मी है उनका इलाज चल रहा है.
अब तक 32 लोगों को बचाया गयाश्रीरंग बारणे, सांसद (मावल) ने जानकारी दी है कि इस हादसे में अब तक 32 लोगों को बचाया गया है. मौके पर 22 एंबुलेंस तैनात हैं जो घायलों को अस्पताल पहुंचा रही हैं. वहीं, 12 लोगों के गंभीर घायल होने की जानकारी सामने आई है.
सीएम फडणवीस ने जताया दुखपुणे हादसे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "पुणे जिले के तालेगांव के पास इंदोरी में इंद्रायणी नदी पर बना एक पुल गिर जाने की घटना से अत्यंत दुःख हुआ है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 2 लोगों की मृत्यु हुई है. मैं उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. हम उनके परिवारों के दुःख में सहभागी हैं."
उन्होंने आगे बताया, "इस घटना के संबंध में मैं विभागीय आयुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और संबंधित तहसीलदार के सतत संपर्क में हूं. कुछ लोग बह गए हैं, जिनकी तलाश युद्धस्तर पर की जा रही है. घटनास्थल पर एनडीआरएफ की तैनाती की गई है और राहत कार्य को तेज़ी से आगे बढ़ाया गया है."
सुप्रिया सुले ने जताई चिंताएनसीपी-एसपी सांसद सुप्रिया सुले ने काह, "पुणे जिले के मावल तालुका के कुंडमाला में इंद्रायणी नदी पर बना पुल ढह गया. आशंका है कि पुल पर मौजूद कुछ नागरिक बह गए होंगे. यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि ये सभी नागरिक सुरक्षित रहें."
सुप्रिया सुले ने आगे कहा, "मैंने इस घटना के बारे में पुणे के जिला कलेक्टर से बात की है और वे सभी आवश्यक सहायता भेज रहे हैं. नागरिकों से मेरा विनम्र अनुरोध है कि कृपया मानसून पर्यटन के लिए जाते समय आवश्यक सावधानी बरतें. कृपया सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करें."
अजित पवार ने बताया, मोटरसाइकिल से पुल पर पहुंचे लोगडिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि अलग-अलग विभागों के अधिकारी वहां मौके पर पहुंच गए हैं. लोहे का पुल जर्जर हो गया था. लोग उस पर से गुजर रहे थे. कुछ मोटरसाइकिलें भी उस पर से जा रही थीं. ऐसे में पुल गिर गया है. मैंने कलेक्टर से पूरी जानकारी लेने को कहा है.
पुल पहले से ही जर्ज हालत में थाइंद्रायणी नदी पर बना यह लोहे का पुल बहुत पुराना था और उसकी हालत जर्जर हो गई थी. ऐसे में यह लापरवाही का बड़ा उदाहरण है कि छुट्टी होने के चलते इतनी भारी संख्या में लोग वहां पहुंचे. प्रशासन ने भी कोई चेतावनी नहीं दी, न ही स्थानीय लोगों ने किसी को रोकने की कोशिश की. फोटो और सेल्फी लेने के चक्कर में काफी ज्यादा लोग पुल पर मौजूद थे.