Abu Azmi on Israel Palestine Conflict: इजरायल और ईरान के बीच सैन्य संघर्ष जारी है. इस बीच महाराष्ट्र से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी का बड़ा बयान आया है. उन्होंने इजरायल-ईरान तनाव के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रुख की आलोचना की है.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए अबू आजमी ने कहा, "हमारे नेता अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि फलस्तीन फ्री होना चाहिए और जल्द से जल्द इजरायल को इसे खाली करना चाहिए. जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी समेत जितने भी प्रधानमंत्री रहे हैं, उन्होंने फलस्तीन के समर्थन में और इजरायल के खिलाफ ही हमेशा बात की."
'फलस्तीन पर हो रहे जुल्म की निंदा होनी चाहिए'- अबू आजमीपीएम मोदी पर निशाना साधते हुए अबू आजमी ने कहा, "सभी 149 देश फलस्तीन का समर्थन कर रहे हैं. इसलिए उसे आजाद किया जाना चाहिए. वहां हो रहे जुल्म और ज्यादती की निंदा होनी चाहिए. अगर 149 देश इकट्ठा थे और हमारे प्रधानमंत्री वहां नहीं गए, तो मैं समझता हूं कि यह बहुत बड़ी गलती रही."
'पीएम मोदी को जनता माफ नहीं करेगी'- अबू आजमीसपा विधायक ने आगे कहा, "यह काम जो पीएम जान बूझ के कर रहे हैं, उन्हें जनता माफ नहीं करेगी. हमारे पुराने नेताओं की कवायद के खिलाफ, हमारी विदेश पॉलिसी के खिलाफ काम किया जा रहा है. यह ठीक नहीं है."
इजरायल-ईरान के बीच अभी क्या चल रहा है?बता दें, इजरायल के ईरान पर हमले के बाद से दोनों देश एक-दूसरे पर लगातार हमलावर हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को धमकी दे दी है कि अगर यूएस सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया तो अमेरिका अटैक करने से पीछे नहीं हटेगा. इस बीच ईरान के विदेश मंत्री ने सीजफायर का प्रस्ताव भी रख दिया है.