Silver Jubilee of Wardhaman Urban Co-operative Bank: वर्धमान अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक ने 28 जून को अपने 25 साल पूरे कर लिए. वर्धमान अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक की रजत जयंती समारोह के अवसर पर नागपुर में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.

इस मौके पर उन्होंने महाराष्ट्र के विकास में अर्बन बैंकों की भूमिकाओं का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वर्धमान अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक की उम्र और मेरी विधानसभा में उम्र एक जैसी है. 7 अक्टूबर 1999 को मैं विधानसभा में चुनकर गया और 11 अक्टूबर के दिन यह बैंक स्थापित हुई. इसलिए मेरी भी विधानसभा में रजत जयंती चल रही है.

'पहचान वाले' को कर्ज देने में सावधानी बरतें- CM

फडणवीस ने सहकारी बैंकों को सुझाव देते हुए कहा कि किसी भी 'पहचान वाले' व्यक्ति को कर्ज देने से पहले उसकी वास्तविक पहचान और आर्थिक स्थिति को अच्छी तरह परखना जरूरी है, क्योंकि डिफॉल्ट की आशंका हमेशा बनी रहती है. उन्होंने वर्धमान बैंक की सराहना करते हुए बताया कि इसका नेट NPA शून्य है और ग्रॉस NPA 1% से भी कम है, जो बैंकिंग क्षेत्र में अनुकरणीय उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि बैंक ने बड़े कॉर्पोरेट बैंकों की आक्रामक नीतियों के बावजूद शानदार प्रदर्शन किया है.

COVID के अलावा बैंक ने लगातार 15% लाभांश दिया है- CM

मुख्यमंत्री ने ट्वीट में लिखा कि महाराष्ट्र के विकास में अर्बन बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. उन्होंने कहा कि “वर्धमान” का अर्थ ही समृद्ध होना है, और यह बैंक उस नाम के अनुरूप काम कर रही है. उन्होंने बताया कि COVID काल को छोड़कर बैंक ने लगातार 15% लाभांश (डिविडेंड) दिया है, जो सहकारी बैंकिंग जगत के लिए एक मिसाल है. बैंक के कर्मचारियों और प्रबंधन की ईमानदारी, पारदर्शिता और जनता के विश्वास ने इसे इस मुकाम तक पहुंचाया है.

समारोह के दौरान फडणवीस ने कहा कि वित्तीय संस्थाएं किसी भी समाज की प्रगति का आधार होती हैं और वर्धमान बैंक ने उद्यमियों को समय पर सहायता देकर उन्हें आगे बढ़ने में मदद की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत $9 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. ऐसे में वर्धमान जैसे संस्थानों को दूरदर्शी और नवाचारी सोच अपनाकर इस आर्थिक दौड़ में अपनी सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए.

इस अवसर पर राज्यमंत्री डॉ. पंकज भोयर, पूर्व सांसद अजय संचेती, पूर्व विधायक सागर मेघे, पगारिया समूह के अध्यक्ष उज्ज्वल पगारिया, वर्धमान अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष अनिल पारख समेत अन्य मान्यवर उपस्थित रहे.