Maharashtra News: महाराष्ट्र में सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बीच सबकुछ ठीक नहीं है, ये चर्चा महाराष्ट्र के सियासी गलियारे में जोरों पर है. इस बीच केंद्रीय मंत्री और एनडीए के सहयोगी रामदास अठावले ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि राज्य में तीन पार्टियों की सरकार है और हर पार्टी की अपनी मांग होती है. ऐसे में थोड़ा आगे पीछे होता है.
महायुति की सरकार अच्छे से चल रही है- अठावले
रामदास अठावले ने कहा, "कोई विवाद बिल्कुल नहीं है. हमारी जो महायुति की सरकार है वो बहुत अच्छी तरह से चल रही है. देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे, अजित पवार और हमारा मंत्रिमंडल अच्छे फैसले ले रहे हैं. थोड़ा सा मनमुटाव होते रहता है. हर एक की मांग होती है. मांग को पूरी करना थोड़ा मुश्किल तो होता है लेकिन सरकार पर कोई प्रॉबल्म बिल्कुल नहीं है."
दरअसल, विपक्षी दल शिवसेना (यूबीटी) ने यहां तक आरोप लगा दिया कि बीजेपी एकनाथ शिंदे और उनके लोगों का फोन टैप करवा रही है. मुखपत्र 'सामना' में लिखा गया कि एक विधायक ने बताया कि शिंदे टूट गए है, शून्य में चले गए हैं. उधर शिंदे गुट के मंत्री संजय शिरसाट ने यह कहकर चर्चा को हवा दे दी कि शिवसेना के टूटने का दुख आज भी है. अगर यह दोनों एक साथ आ जाते हैं तो यह बहुत खुशी की बात होगी.
अखिलेश यादव के बयान पर क्या बोले?
वहीं महाकुंभ में भगदड़ में हुई मौतों पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर उन्होंने कहा, "महाकुंभ में हर रोज अपेक्षा से ज्यादा लोग आ रहे हैं. डेढ़ करोड़-दो करोड़ लोग आ रहे हैं. 26 फरवरी तक 50 करोड़ से ज्यादा लोग आएंगे. मुझे लगता है कि योगी आदित्यनाथ की सरकार की तरफ से पूरा बंदोबस्त रखा गया है. लेकिन इतने लोग जब आते हैं तब कभी-कभी ऐसा हादसा होता है. ऐसा नहीं होना चाहिए. जिनके साथ भी हादसा हुआ है उनके प्रति हमारे मन में संवेदना है. सरकार की तरफ से पूरी कोशिश हो रही है. अखिलेश यादव अभी विपक्ष में हैं. वो तो आरोप लगाते रहते हैं."
क्या महाराष्ट्र में बंद हो जाएगी लाडकी बहिन योजना? एकनाथ शिंदे बोले, 'महायुति सरकार कभी भी...'