मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार (19 जून) महाराष्ट्र की फ्लैगशिफ इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स समीक्षा बैठक की. इस दौरान कई प्रमुख परियोजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई. सीएम ने वर्धा–नांदेड रेलवे लाइन परियोजना की भी समीक्षा की और राज्य की सभी प्रमुख परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए. सीएम ने सीनियर अधिकारियों और जिला अधिकारियों के साथ अपने मुंबई स्थित आवास पर मीटिंग की. 

सीएम ने संबंधित विभागों को साफ निर्देश दिए कि परियोजनाओं में कोई देरी न हो. इसके लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य मिशन मोड में और निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि समयसीमा का सख्ती से पालन न करने पर परियोजना लागत में वृद्धि होती है और आम लोगों को समय पर सेवाएं नहीं मिल पातीं.

सीएम ने दिए ये निर्देश

शक्तिपीठ महामार्ग का प्रारूप ‘गतिशक्ति’ पोर्टल पर रन कर तैयार किया जाए ताकि वन भूमि पर प्रभाव कम हो

इस परियोजना के लिए ₹12,000 करोड़ की राशि की व्यवस्था वित्त विभाग द्वारा की जाए

विरार–अलीबाग कॉरिडोर के मोरबे से कारंजा खंड के लिए वन स्वीकृतियां और प्रशासनिक प्रक्रियाओं को तेज किया जाए

वधावन–इगतपुरी एक्सप्रेसवे के लिए ‘सागरमाला’ योजना में प्रस्ताव भेजा जाए

जालना–नांदेड मार्ग के सेलू क्षेत्र का भूमि अधिग्रहण 15 दिनों में पूरा किया जाए

भंडारा–गडचिरोली, नागपुर–गोंदिया और नागपुर–चंद्रपुर परियोजनाओं को तत्काल ‘गतिशक्ति’ पोर्टल पर डालकर अंतिम रूप दिया जाए

गडचिरोली हवाईअड्डे के लिए OLS (विघ्न सीमा सर्वेक्षण) कर प्रस्ताव जिलाधिकारी द्वारा भेजा जाए

अकोला हवाई अड्डे की रनवे लंबाई 2400 मीटर तक बढ़ाकर उसे आधुनिक और बड़ा एयरपोर्ट बनाया जाए

इन सभी 11 महत्वाकांक्षी परियोजनाओं के भूमि अधिग्रहण हेतु आवश्यक ₹53,354 करोड़ की राशि की व्यवस्था की जाए

इन प्रमुख परियोजनाओं की हुई समीक्षा

महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (MSRDC) के अंतर्गत प्रमुख परियोजनाएंशक्तिपीठ महामार्गमल्टी-मॉडल कॉरिडोर (MMC)जालना–नांदेड एक्सप्रेसवेपुणे रिंग रोड (पश्चिम)पुणे रिंग रोड (पूर्व)पुणे रिंग रोड (पूर्व विस्तार)वधावन–इगतपुरी एक्सप्रेसवे

विदर्भ क्षेत्र की प्रमुख परियोजनाएंभंडारा–गडचिरोली एक्सप्रेसवेनागपुर–चंद्रपुर एक्सप्रेसवेनागपुर–गोंदिया एक्सप्रेसवेनवगांव (मोर)–सुरजागढ़ खनिज कॉरिडोर

प्रमुख रेलवे परियोजनाए.वर्धा–नांदेड रेल लाइनवडसा–गडचिरोली रेल परियोजना

प्रमुख एयरपोर्ट विकास परियोजनाएंकोल्हापुर एयरपोर्टकराड एयरपोर्टअकोला एयरपोर्टगडचिरोली एयरपोर्टछत्रपति संभाजीनगर एयरपोर्ट