Mumbai Airport News: मुंबई कस्टम्स ज़ोन-III के अधिकारियों ने ड्रग तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है. छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMI) पर की गई कार्रवाई में अधिकारियों ने दुबई जा रहे यात्री के पास से सवा करोड़ रुपये के हीरे और विदेशी मुद्रा जब्त की है.
इसके साथ ही थाईलैंड से तस्करी कर लाए गए 24.96 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजे को जब्त किया है, जिसकी अवैध बाजार कीमत लगभग 24.66 करोड़ रुपये आंकी गई है.
मुंबई कस्टम्स ज़ोन-III के अधिकारियों ने विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMI) पर एक भारतीय नागरिक को 17 जून 2025 को दुबई जाने से पहले इंडिगो फ्लाइट नंबर 6E 1511 से रवाना होने के दौरान रोका।
इस ऑपरेशन में दो यात्री और एक रिसीवर को गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों ने बताया कि 18 जून 2025 को गुप्त सूचना के आधार पर, कस्टम अधिकारियों ने बैंकॉक से मुंबई पहुंचे दो यात्रियों को एयरपोर्ट पर रोका. जब उनके सामान की गहन जांच की गई, तो उसमें वेक्यूम-पैकेट्स में छिपाकर रखा गया हाइड्रोपोनिक गांजा बरामद हुआ.
इसके बाद की गई एक समन्वित कार्रवाई में उस व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया, जो यह खेप लेने के लिए एयरपोर्ट के बाहर इंतज़ार कर रहा था. तीनों आरोपियों पर एनडीपीएस अधिनियम, 1985 (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
प्राथमिक जांच में अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट की संलिप्तता के संकेत मिले हैं और पूरे नेटवर्क की गतिविधियों को ट्रैक करने के लिए आगे की जांच जारी है.
हीरा जब्ती का मामला
इसके अलावा मुंबई कस्टम्स ज़ोन-III के अधिकारियों ने विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर CSMI पर एक भारतीय नागरिक को 17 जून 2025 को दुबई जाने से पहले इंडिगो फ्लाइट नंबर 6E 1511 से रवाना होने के दौरान रोका.
यात्री के सामान और व्यक्तिगत तलाशी के दौरान अधिकारियों ने उसके पास से 50,000 सऊदी रियाल (भारतीय मुद्रा में लगभग 11,15,000 रुपये), लैब में तैयार किए गए हीरे (406.90 कैरेट वजन) जिनकी कीमत 47,22,450 रुपये आंकी गई है, और प्राकृतिक हीरे (245.30 कैरेट वजन) जिनकी कीमत 1,23,72,450 रुपये है, बरामद किए.
कुल मिलाकर यात्री के पास से 652.20 कैरेट वजन के हीरे और 1,70,94,900 रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा बरामद हुई, जिसे जब्त कर लिया गया है. विदेशी मुद्रा यात्री के काले रंग के स्लिंग बैग में छुपाकर रखी गई थी, जबकि हीरे उसके शरीर में तीन अलग-अलग पाउच में छिपाए गए थे.