Mumbai News: देश के मशहूर शास्त्रीय संगीतकार रमेश जुले साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए. उन्हें अपराधियों ने सीबीआई अधिकारी बनकर वीडियो कॉल के जरिये पहले डिजिटल अरेस्ट किया गया फिर करीब तीन घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखने के बाद उनके बैंक अकाउंट से करोड़ों रुपये साफ कर दिए. 

साइबर अपराधियों ने ने गायक रमेश जुले के खाते से करीब 1 करोड़ 2 लाख 60 हजार रुपये उड़ा लिए. मुंबई नॉर्थ की साइबर विभाग ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच मे जुट गई है.

खुद को बताया सीबीआई अधिकारीनार्थ साइबर पुलिस के अनुसार गायक रमेश जुले को मंगलवार (25 मार्च) को एक वीडियो कॉल आया था, कॉलर ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया. कॉलर के पीछे सीबीआई का पोस्टर लगा हुआ था जिसके कारण गायक रमेश जुले को मामला कुछ समझ नहीं आया. 

ड्रग्स पार्सल के नाम पर फंसायाफर्जी सीबीआई ने रमेश को बताया की आपको डिजिटल आरेस्ट किया गया है क्योंकि आपके पास जो पार्सल आया है, उसमें बहुत बड़ी संख्या मे ड्रग्स है, जबतक गायक यह सब समझ पाते परिवार को बताते तब तक पीड़ित के खाते में पड़ी पूरी पूंजी साइबर अपराधी ने उड़ा ली, जब खाते से सब पैसे चले गए तब पीड़ित को साइबर फ्रॉड का एहसास हुआ. 

साइबर सेल में केस दर्जजिसके बाद शिकायतकर्ता मुंबई के नार्थ साइबर सेल मे मामला दर्ज कराया. मुंबई साइबर ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई.

बता दें कि पिछले कुछ समय से साइबर फ्रॉड के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. हालांकि केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से साइबर फ्रॉड को लेकर नागरिकों को लगातार जागरुक किया जा रहा है बावजूद इसके लोग साइबर फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें

महाराष्ट्र में टैक्स फ्री होंगी इलेक्ट्रिक गाड़ियां? CM देवेंद्र फडणवीस ने सदन में दी बड़ी जानकारी