Maharashtra News: ईंधन की बढ़ती कीमत और पर्यावरण को होने वाले नुकसान को ध्यान में रखते हुए महायुति सरकार ईवी यानी इलेक्ट्रिक व्हीकल को प्राथमिकता दे रही है. इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी भी दी जा रही है. इसी बीच सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आश्वस्त किया कि महाराष्ट्र में इलेक्ट्रिक वाहनों को टैक्स फ्री किया जाएगा. सीएम ने सदन में शिवसेना यूबीटी विधायक अनिल परब द्वारा पर्यावरण को लेकर उठाए गए सवाल का जवाब दिया.

एबीपी माझा के मुताबिक फडणवीस ने कहा कि राज्य के सभी मंत्रियों और सरकारी दफ्तरों की कारें भी इलेक्ट्रिक होंगी. विधान भवन में पर्यावरण संबंधी चर्चा चल रही थी. उस वक्त सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुगलबंदी भी देखने को मिली.

30 लाख तक की कार पर कोई टैक्स नहीं हैसीएम फडणवीस ने विधान परिषद में वादा किया कि महाराष्ट्र में इलेक्ट्रिक वाहन कर मुक्त होंगे. 30 लाख तक की कारों पर कोई टैक्स नहीं है, इन पर 6 फीसदी टैक्स लगता है. फडणवीस ने विधान परिषद में इलेक्ट्रिक वाहनों को टैक्स फ्री करने का प्रस्ताव रखा. उन्होंने यह भी घोषणा की कि सरकार और सभी मंत्रियों की गाड़ियां इलेक्ट्रिक होंगी.

उधर, अनिल परब ने पूछा कि पहले गहरी सफाई होती थी, पिछले सीएम सड़कें धोते थे, क्या वर्तमान मुख्यमंत्री जाएंगे? इस पर सीएम फडणवीस ने कहा कि परब साहब ने मुझे सड़क पर लाने का फैसला कर लिया है, इस पर सदन ठहाके से गूंज उठा. सीएम फडणवीस ने कहा कि अगर ऐसा मामला है, तो मैं तैयार हूं. 

लालची लोगों के लिए नहीं सरकारी योजना- फडणवीससीएम फडणवीस ने यह भी कहा कि सरकारी कार्यालयों के लिए जहां भी संभव होगा इलेक्ट्रिक कारें ली जाएंगीय विधायकों को कारों के लिए दिया जाने वाला ऋण केवल इलेक्ट्रिक कारों के लिए ही होगा. शिवसेना विधायक मनीषा कायंदे के सवाल का जवाब देते हुए सीएम फडणवीस ने यह जानकारी दी. उस पर, अंबादास दानवे ने कहा, "हम एक मर्सिडीज खरीदना चाहते हैं.'' फडणवीस ने कहा कि सरकारी योजना जरूरतमंदों के लिए है, लालचियों के लिए नहीं.