Bulli Bai App: बुल्ली बाई एप केस मामले में आरोपी श्वेता सिंह और मयंक रावल को अदालत ने 14 जनवरी तक के लिए  पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. बांद्रा की एक अदालत ने इस मामले में सुनवाई करते हैं दोनों आरोपियों को मुंबई पुलिस की साइबर सेल के पास रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस का दावा है कि इन आरोपियों से पूछताछ के बाद इस एप कांड से जुड़े कई और राज खुल सकते हैं. 


आपको बता दें कि इस एप का मास्टरमाइंड कहा जाने वाला नीरज बिश्नोई फिलहाल दिल्ली पुलिस के पास रिमांड पर है. दोनों ही राज्यों की पुलिस इस मामले को सुलझाने की कोशिश में लगी हैं. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने इस मामले को लेकर जानकारी दी थी कि नीरज बिश्नोई को गिरफ्तार करने के लिए मुंबई पुलिस की एक टीम भी रवाना हुई थी. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने एक घंटे पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया था. ऐसे में दिल्ली पुलिस की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद साइबर सेल बिश्नोई की हिरासत मांगेगी.


 







इस पूरे मामले की जांच कर रहे मुंबई पुलिस के साइबर सेल ने इस मामले में अब तक तीन गिरफ्तारियां की हैं. इस मामले में उत्तराखंड से 19 वर्षीय युवती श्वेता सिंह, 21 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र विशाल कुमार झा को बेंगलुरु से और उत्तराखंड से ही 21 वर्षीय एक दूसरे युवक मयंक रावल को गिरफ्तार किया है. मुंबई पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, श्वेता सिंह ऐप मामले में कथित तौर पर मुख्य आरोपी है जिसने ऐप का ट्विटर खाता बनाया था.


Bulli Bai App Case: भोपाल के इस विश्विविद्यालय में पढ़ता था 'बुली बाई' ऐप का मास्टर माइंड


मुंबई पुलिस के सूत्रों ने बताया कि ट्विटर हैंडल का उपयोग करने वाला बिश्नोई स्थानीय मीडिया को इंटरव्यू दे रहा था, जिसके बाद उसकी जानकारी सामने आयी. सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक डेंटिस्ट कुणाल पटेल से भी पूछताछ की, जिनका नाम जांच के दौरान सामने आया था. मुंबई के पुलिस आयुक्त हेमंगत नगराले ने बुधवार को कहा था इस मामले में और लोगों के लिप्त होने की आशंका है.