महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बीएमसी चुनाव को लेकर महायुति में सीट शेयरिंग को लेक बड़ा अपडेट सामने आया है. बीएमसी की 226 में से 150 सीटों पर सहमति बन गई है, जबकि शेष 77 सीटों पर अगले दो-तीन दिनों में महायुति के सभी दलों के बीच फैसला ले लिया जाएगा. 

Continues below advertisement

मुंबई बीजेपी अध्यक्ष अमित साटम ने बताया कि महायुति में सीट शेयरिंग पर ज्यादातर सीटों पर सहमति बन गई है. कुछ सीटें बची हैं, जिसमें अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा घोषित किया जाएगा.

एनसीपी अकेले लड़ेगी या गठबंधन के साथ?

वहीं इससे पहले बुधवार (17 दिसंबर) को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) विधायक सना मलिक ने कहा कि अजित पवार नीत पार्टी 15 जनवरी को होने वाला बीएमसी का चुनाव स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने के लिए तैयार है, लेकिन इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय महाराष्ट्र के उपमख्यमंत्री एवं एनसीपी प्रमुख करेंगे.

Continues below advertisement

हालांकि, बीजेपी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जब तक पूर्व मंत्री नवाब मलिक शहर के चुनावों के लिए पार्टी की चुनाव प्रबंधन समिति के प्रमुख बने रहेंगे, तब तक वह बीएमसी के चुनावों के लिए एनसीपी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. एनसीपी नेता नवाब मलिक की बेटी सना मलिक ने पत्रकारों से कहा कि उनकी पार्टी के पास दो विकल्प हैं, बीएमसी के लिए अकेले चुनाव लड़ना या महायुति सहयोगियों (बीजेपी और शिवसेना) के साथ गठबंधन करना.

15 जनवरी को वोटिंग, 16 को रिजल्ट

बता दें कि महाराष्ट्र में अगले साल 15 जनवरी को बीएमसी समेत सभी 29 नगर पालिका के चुनाव होंगे. वहीं इसके परिणाम 16 जनवरी को आएंगे. बीएमसी चुनाव को लेकर 23 दिसंबर से 30 दिसंबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन कर सकते हैं. जबकि 2 जनवरी 2026 उनके पास अपना नाम वापस लेने का मौका होगा. 3 जनवरी 2026 तक सिंबल बांटे जा सकते हैं.