BMC Budget News: बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए 45 हजार 940.78 करोड़ रुपये का बजट पेश किया, बजट आवंटन में पिछले वर्ष की तुलना में 17.70% बढ़ोतरी की गई है. वित्तीय वर्ष 2021-22 में BMC बजट 39 हजार 38.83 करोड़ रुपये था. इस बजट में डिजिटल विज्ञापन के जरिए कमाई का प्लान बनाया गया है. 


जलवायु की चिंताओं से निपटने के लिए क्लाइमेट एक्शन सेल का निर्माण किया गया है. इसके लिए 1 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. इसके अलावा मुंबई कोस्टल रोड प्रोजेक्ट के लिए 3,500 करोड़ रुपये दिए गए हैं. BMC कमिश्नर आईएस चहल ने गुरुवार को बजट पेश करते हुए बताया गया मलाड में प्रस्तावित डीसैलिनैशन प्लांट के लिए 200 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जिसकी क्षमता प्रतिदिन 200 मिलियन लीटर होगी.


BEST को दिए 800 करोड़
इसके अलावा BMC खुले स्थानों के विकास और रखरखाव के लिए नीति तैयार करने का फैसला किया है जिसके लिए147.36 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. बीएमसी ने गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड परियोजना के लिए 1,300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया . वहीं मुबंई में बृहन्मुंबई बिजली आपूर्ति और परिवहन (BEST) के लिए इस साल के बजट के हिस्से के रूप में 800 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.


बीएमसी प्रमुख आईएस चहल ने बजट पेश करते हुए कहा कि BMC डिजिटल विज्ञापन की अनुमति देकर कमाई के और रास्ते खोजेगी. फिलहाल BMC की एडवरटाइजमेंट पॉलिसी गाइडलाइन का ड्राफ्ट, राज्य सरकार के पास है और उसे मंजूरी का इंतजार है. 


एजुकेशन के लिए यह किया गया एलान
एजुकेशन सेक्टर की बात करें तो बीएमसी स्कूलों में 224 कंप्यूटर लैब (193 प्राथमिक और 31 माध्यमिक) के अपग्रेडेशन के लिए इस वर्ष 11.2 करोड़ रुपये का बजट आवंटन किया गया है. इसके साथ ही वर्चुअल ट्रेनिंग सेंटर (वीटीसी) परियोजना को जारी रखने के लिए 38.02 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. वीटीसी परियोजना साल 2011 में 480 बीएमसी स्कूलों में शुरू की गई थी.


राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत बीएमसी छात्रों के प्रशिक्षण के लिए कौशल विकास प्रयोगशाला शुरू करेगी.ऑनलाइन बिजनेस, रिटेल ई-स्टोर, कोडिंग लैंग्वेज, मीडिया और एंटरटेनमेंट का प्रशिक्षण देने के लिए सात स्कूलों में ये लैब्स बनाई जाएंगी. बीएमसी ने परियोजना के लिए 1.40 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.


वहीं व्लॉग के जरिए शिक्षा विभाग की गतिविधियों के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष रूप से 1 करोड़ रुपये का बजट आवंटन किया गया है.