Ghatkopar Hoarding Collapse: मुंबई (Mumbai) के घाटकोपर इलाके में एक दुखद घटना हुई है. एक बड़ा होर्डिंग गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई और 74 लोग घायल हो गए हैं. इस घटना पर अब बीजेपी नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) का बयान सामने आया है.


घाटकोपर में लगी अवैध होर्डिंग को लेकर बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने कुछ दिन पहले ही बीएमसी को पत्र लिखकर शिकायत की थी. इसके बाद बीएमसी ने EGO मीडिया को नोटिस भी दिया था, लेकिन कार्रवाई होने से पहले ही कल बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 14 लोगों की अब तक मौत हुई है. इस पर आज किरीट सोमैया प्रेस कांफ्रेंस भी करेंगे.


एक पेट्रोल पंप पर 100 फुट लंबा अवैध बिलबोर्ड गिरने के बाद शुरू में 100 से अधिक लोग फंस गए, जिसके बाद खोज और बचाव अभियान शुरू हुआ. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार होर्डिंग मालिक का नाम भावेश भिडे बताया गया है.


बताया जा रहा है कि यह होर्डिंग बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की अनुमति के बिना लगाया गया था. घटना घाटकोपर इलाके के छेदा नगर जिमखाना के पास हुई है. बारिश और तेज हवाओं के बीच यह हादसा हुआ है.


बीएमसी ने कहा है कि होर्डिंग अवैध थी क्योंकि उसके पास लाइसेंस नहीं था. इस घटना के जवाब में, नगर निगम आयुक्त को मुंबई में सभी होर्डिंग्स का विशेष ऑडिट करने के लिए कहा गया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये के शुरुआती मुआवजे की भी घोषणा की है.


इस बीच, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मुंबई के घाटकोपर में हुई घटना में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की और होर्डिंग गिरने से घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.


ये भी पढ़ें: Mumbai Hoarding Collapse: मुंबई में होर्डिंग गिरने की घटना के बाद BMC का बड़ा एक्शन, दिया ये आदेश