Priyanka Chaturvedi on BJP CM Name: तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है. हालांकि अभी तक राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की तरफ से सीएम का चेहरा कौन होगा ये फाइनल नहीं हुआ है. इसी देरी को लेकर अब उद्धव गुट ने बीजेपी पर निशाना साधा है. शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का एक बयान सामने आया है. विपक्ष लगातार ये सवाल उठा रहा है कि बीजेपी सीएम डिक्लेयर नहीं कर पा रही है. हालांकि बीजेपी में लगातार बैठकें चल रही है. उनका कहना है की प्रक्रिया के हिसाब से सबकुछ हो जाएगा. जानिए शिवसेना (UBT) सांसद ने क्या कुछ कहा है.


क्या बोलीं सांसद प्रियंका चतुर्वेदी?
प्रियंका चतुर्वेदी ने पूछा कि प्रक्रिया क्या होती है. प्रक्रिया ये होती है कि जैसे ही निर्णय आता है उसके 48 घंटे के अंदर-अंदर एक मुख्यमंत्री होना चाहिए. विधायकों से पूछा जाता है कि उनके नेता कौन हैं. अब इनकी प्रथा ये हो गई है कि केंद्र में जो बैठे हुए हैं पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह वो निर्णय लेंगे की कौन इनका सीएम बनेगा. राजस्थान में क्या माहौल बना हुआ है. क्या वहां पर एक मुख्यमंत्री होने की जरुरत नहीं थी. आपको उर्जेंसी भी नहीं समझ आ रही है. अगर यही हाल कांग्रेस ने किया होता तो अबतक इसपर डिबेट को चुकी होती. और जब ये बीजेपी पर हो रहा है तो कोई उनसे सवाल भी नहीं पूछ रहा है.






उद्धव गुट की सांसद ने पूछे ये सवाल
प्रियंका चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्रियों के नाम तय करने में देरी को 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताया. प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "क्योंकि वे (बीजेपी) म्यूजिकल चेयर में व्यस्त हैं. उनके पास बहुमत है, और लोगों ने उन पर अपना भरोसा जताया है. निर्वाचित विधायकों को निर्णय लेना है कि नेता कौन होगा. लेकिन बीजेपी में यह प्रक्रिया खत्म कर दी गई है." केवल दो लोग सीएम पर निर्णय लेते हैं - पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह. नतीजे 3 दिसंबर को आए थे और आज 7 दिसंबर है.'


राज्यसभा सांसद ने कहा, "अगर कांग्रेस के तहत ऐसा होता तो टीवी पर 100 बहसें होतीं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है." इससे पहले आज प्रियंका चतुर्वेदी ने भी इस मुद्दे पर मीडिया की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए एक्स पर पोस्ट किया था. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, "मीडिया में किसी ने भी बीजेपी से यह नहीं पूछा कि जिन तीन राज्यों में उन्होंने जीत हासिल की है, उनके मुख्यमंत्रियों के नाम घोषित करने में देरी क्यों हुई. नतीजे घोषित हुए चौथा दिन हो गया है. कोई नहीं. ये भी ठीक है."


ये भी पढ़ें: Nagpur NCP Office: नागपुर में एनसीपी ऑफिस को लेकर शरद पवार और अजित गुट में खींचतान! अब सूत्रों ने कर दिया ये बड़ा दावा