Mumbai Viral Video: मुंबई पुलिस ने कहा, मुंबई पुलिस ने फैयाज कादरी नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसका बाइक स्टंट उसके दोपहिया वाहन पर बैठी दो महिलाओं के साथ वायरल हुआ था. आरोपी को बीकेसी पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिसके अधिकार क्षेत्र में यह घटना हुई थी. बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस ने उसे उसके एंटॉप हिल स्थित आवास से गिरफ्तार किया. जांच करने पर पता चला कि वीडियो दिसंबर 2022 का है. आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है, उसे वडाला टीटी पीएस से एक साल के लिए बाहर कर दिया गया था.


क्या है मामला?
मुंबई में कथित रूप से खतरनाक मोटरसाइकिल स्टंट करने के लिए कुख्यात फैयाज कादरी को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) के पुलिस अधिकारियों ने रविवार, 2 अप्रैल को गिरफ्तार किया. उसका दो लड़कियों को बैठाकर स्टंट करने का वीडियो वायरल हुआ था. मुंबई की सड़कों पर स्टंट का ये वीडियो 30 मार्च को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.






वायरल वीडियो में क्या है?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स तेज रफ्तार में बाइक चला रहा है. बाइक चलाते हुए शख्स खतरनाक स्टंट करने हुए नजर आ रहा है. शख्स के आगे और उसके पिछे एक लड़की बैठी हुई. शख्स तेज रफ़्तार में बाइक चालते हुए स्टंट 'व्हीली' कर रहा है. बाइक पर बैठे तीनों में से किसी एक ने भी हेलमेट नहीं पहना हुआ है. सभी बिना हेलमेट के नजर आ रहे हैं. पुलिस अधिकारियों ने कहा, "31 मार्च को, वीडियो के आधार पर फैयाज और दो महिलाओं के खिलाफ बीकेसी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया था.


ये भी पढ़ें: Uddhav Thackeray: '...इसलिए हम आपका हिंदुत्व स्वीकार नहीं करेंगे', बीजेपी और शिंदे गुट पर उद्धव ठाकरे का निशाना