Uddhav Thackeray on PM Modi Degree: महाविकास अघाड़ी की बैठक छत्रपति संभाजीनगर में हुई. मराठवाड़ा सांस्कृतिक बोर्ड के मैदान में आयोजित इस बैठक में शिवसेना (ठाकरे समूह) पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे, विपक्ष के नेता अजीत पवार, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण और महाविकास अघाड़ी के अन्य नेता उपस्थित थे. इस बार उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर जोरदार हमला बोला है.


पीएम मोदी की डिग्री को लेकर कही ये बात
उद्धव ठाकरे ने कॉलेज डिग्री विवाद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. इससे एक दिन पहले गुजरात हाई कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पीएम मोदी की डिग्रियों का ब्योरा मांगने पर 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया था. ठाकरे ने कहा, "ऐसे कई युवा हैं जिनके पास डिग्री है लेकिन नौकरी नहीं है... जब पीएम को डिग्री दिखाने के लिए कहा जाता है, तो 25,000 रुपये जुर्माना लगाया जाता है.


दिया ये उदाहरण
उन्होंने आगे कहा, “मैं और जयंत पाटिल बालमोहन विद्यामंदिर स्कूल में पढ़े थे. हम मंत्री बने तो हमारे स्कूल को नाज हुआ. जिस कॉलेज में उन्होंने पढ़ाई की है, वहां प्रधानमंत्री को इतना गर्व क्यों नहीं होना चाहिए? डिग्री मांगी तो नहीं दिखाई जाएगी.


हाई कोर्ट ने केजरीवाल पर लगाया जुर्माना
हाई कोर्ट ने केजरीवाल से कहा था कि उन्होंने जो जानकारी मांगी है वह प्रधानमंत्री की भूमिका के लिए प्रासंगिक नहीं है. इसने कहा कि पीएम मोदी की शैक्षिक योग्यता का विवरण पहले से ही सार्वजनिक डोमेन में है. उद्धव ठाकरे ने अपने पूर्व सहयोगी बीजेपी पर भी आरोप लगाया कि उन्होंने केवल मुख्यमंत्री बनने के लिए वैचारिक रूप से अलग कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन किया. ठाकरे ने कहा, "हां, हम सत्ता के लिए एक साथ आए थे. लेकिन इसे खोने के बावजूद, हम अभी भी एक साथ हैं और इससे भी मजबूत हैं."


उद्धव ठाकरे का बीजेपी पर बड़ा आरोप
उद्धव ठाकरे ने कहा, "जब भी चुनाव होता है, वे लोगों का ध्रुवीकरण करते हैं. उद्धव ठाकरे ने आगे कहा, “दुनिया के सबसे ताकतवर हिंदू नेता के प्रधानमंत्री बनने पर हिंदुओं को रोना पड़ रहा है. तो उस नेता की ताकत क्या है?


हिंदुत्व को लेकर कही ये बात
उन्होंने कहा, "वे मुझ पर हिंदुत्व छोड़ने का आरोप लगाते हैं. मुझे हिंदुत्व छोड़ने का कम से कम एक उदाहरण दीजिए... संविधान की शपथ लेने के बावजूद, यदि आप ध्रुवीकरण करने जा रहे हैं, तो आप संविधान का अपमान कर रहे हैं." 


ये भी पढ़ें: Pandit Dhirendra Shastri: 'साईं भगवान नहीं, गीदड़ की खाल पहनकर कोई...' बागेश्वर पंडित की विवादित टिप्पणी पर AIMIM ने किया पलटवार