Mumbai Drug Peddler Arrested: मुंबई के बांद्रा के एंटी-नारकोटिक्स सेल ने गोरेगांव से एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है. एंटी-नारकोटिक्स सेल ने ड्रग पेडलर के पास से 400 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किया, जिसकी कीमत लाखों रुपए में है. एंटी-नारकोटिक्स सेल के डीसीपी दत्ता नलवाडे के मुताबिक, गिरफ्तार किया गया तस्कर नाइजीरियाई मूल का है.


एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला किया गया है दर्ज


यह अंतरराष्ट्रीय ड्रग पेडलर है. जिसके पास से अंतरराष्ट्रीय बाजार में 60 लाख रुपये के ड्रग्स जब्त किए गई हैं. अब ड्रग पेडलर पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.


Mumbai News: सी लिंक के पास दर्दनाक हादसा, ट्रक ने मारी ऑटो में टक्कर, ड्राइवर का कटा सर दूर जा गिरा


22 अप्रैल को नाइजीरियाई से 1.12 करोड़ की एमडीएमए मिली थी 
मुंबई पुलिस ने इससे पहले 22 अप्रैल को मुंबई के मलाड के मालवानी इलाके से एक नाइजीरियाई ड्रग पेडलर को अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1.12 करोड़ रुपये कीमत की 750 ग्राम एमडीएमए के साथ पांच प्लास्टिक बैग के साथ गिरफ्तार किया था. 


ड्रग पेडलर्स पर एंटी नारकोटिक्स सेल का शिकंगा


गौरतलब है कि मुंबई पुलिस और एंटी-नारकोटिक्स सेल लगातार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ड्रग पेडलरों पर शिकंजा कस रही हैं. इसी कड़ी में एंटी-नारकोटिक्स सेल ने ये कार्रवाई की है. 


Maharashtra News: मनसे प्रमुख राज ठाकरे का अयोध्या दौरा स्थगित, संजय राउत ने बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार