Maharashtra News: मुंबई में मंगलवार रात को बांद्रा रिक्लेमेशन के पास यू-ब्रिज पर दर्दनाक हादसा हो गया. सी लिंक की ओर एक तेज मोड़ लेते हुए एक तोज रफ्तार ट्रक ने एक ऑटोरिक्शा चालक को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भीषण थी कि पप्पू कुमार साव (ऑटो चालक) का कटा हुआ सिर उसके शरीर से चार फीट दूर जा गिरा.


सीसीटीवी कैमरे में ट्रक की नंबर प्लेट कैद
घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में ट्रक की नंबर प्लेट कैद हो गई है. बांद्रा पुलिस ने अगले दिन खोजबीन के बाद ट्रक चालक एम साहू (35) को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कहा कि घटना रात करीब 10.55 बजे की है. जब घटना हुई उस समय साहू नशे में नहीं था.


Mumbai Corona News: मुंबई में तीन महीने के बाद सबसे ज्यादा कोरोना केस दर्ज, एक दिन में आए 223 मामले


ऑटोरिक्शा चालक का सिर धड़े से कट गया
बांद्रा पुलिस के वरिष्ठ इंस्पेक्टर राजेश देवेरे ने कहा, "प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि ट्रक ने यू ब्रिज पर तेज गति से एक तेज मोड़ लिया और ऑटोरिक्शा को दाईं ओर से टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ऑटोरिक्शा चालक अपने ऑटो से बाहर निकल गया और ट्रक से कुचल गया. उसका सिर धड़े से कट गया." 


ऑटो में एक महिला बैठी थी 
जबकि हादसे के वक्त ऑटो में एक महिला बैठी हुई थी. महिला को चोटें आई हैं. मौके पर पहुंचे एएसआई दीपक भोसले ने कहा, "प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि दुर्घटना के बाद, महिला ने दूसरा वाहन लिया और वहां से  चली गई." भोसले ने आगे कहा कि ऑटोरिक्शा फुटपाथ पर चढ़ गया था और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. भोसले ने एफआईआर में कहा, "साव का कटा हुआ सिर उसके शरीर से चार फीट दूर पड़ा था. उसकी पहचान उसके आईडी कार्ड से हुई है."


Rajya Sabha Election: महाराष्ट्र से राज्यसभा की छह सीटों पर चुनाव, अजित पवार ने कर दी ये बड़ी 'भविष्यवाणी'