Devotees can Participate in Aarti: शिरडी में साईबाबा मंदिर ट्रस्ट ने मंगलवार से भक्तों को धार्मिक परिसर में सुबह और देर रात की विशेष ‘आरती’ में शामिल होने की अनुमति दी है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. ट्रस्ट ने सुबह की ‘काकड़ आरती’ का समय भी सुबह 4.30 बजे से बदलकर सवा पांच बजे और देर रात की ‘शेजारती आरती' के समय को 10.30 बजे से बदलकर रात 10 बजे कर दिया है.


श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट की मुख्य कार्यकारी अधिकारी भाग्यश्री बानायत ने कहा कि रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कोविड-19 से प्रेरित रात्रि प्रतिबंधों के मद्देनजर, भक्त इन आरती में भाग लेने में सक्षम नहीं थे और उन्होंने मांग की थी कि उन्हें दोनों विशेष प्रार्थना कार्यक्रमों में शामिल होने की अनुमति दी जाए. उन्होंने कहा कि 2008 तक, सुबह और शाम की आरती का समय क्रमशः सुबह सवा पांच बजे और रात 10 बजे था लेकिन बाद में कुछ कारणों से उन्हें बदल दिया गया था. उन्होंने कहा कि हमने पूर्व के समय को बदल दिया है.


आपको बता दें कि कोरोना महामारी के कारण भी काफी समय से भक्तों को स्वयं दर्शन करने की इजाजत नहीं दी जा रही थी. लेकिन अब भक्तों को आरती में शामिल होने की इजाजत दे दी गई है.


 यह भी पढ़ें


MSCB Scam: नवाब मलिक के बाद NCP नेता प्रजक्त तानपुरे पर ED का एक्शन, संपत्ति की कुर्क


BMC Election 2022: देश का सबसे अमीर निगम है BMC, छोटे राज्य के बराबर है इसका बजट!


BMC Election 2022: अप्रैल के दूसरे हफ्ते तक हो सकते हैं BMC चुनाव, कोरोना और बढ़ी हुई सीटों के कारण हो रही देरी!