BMC Election 2022 : मुंबई में जल्द ही बीएमसी चुनाव (BMC Election) होने वाले हैं, और सभी पार्टियां इन दिनों इसे लेकर अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल निकाय चुनाव (Civic Elections) अप्रैल के दूसरे या तीसरे हफ्ते में हो सकते हैं. पिछले साल के मुकाबले इस बार के चुनावों में देरी होगी. इसका मुख्य कारण इस बार बढ़ाई की बीएमसी की सीटों को बताया जा रहा है. फिलहाल इन सीटों की सीमा निर्धारण का काम चल रहा है. इसके बाद ही चुनावों की तारीखों का ऐलान होगा. यहां आपको बता दें कि पहले बीएमसी की सीटों की संख्या 227 थी जिसे अब बढ़ाकर 236 कर दिया गया है. 


फिलहाल इन सीटों की सीमा निर्धारण का काम चल रहा है जिसमें मुंबई के लोग भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. चुनावों से पहले, कम से कम 2,300 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को बुधवार को स्थायी समिति के समक्ष मंजूरी के लिए रखा जाएगा. बीएमसी (BMC) का पांच साल का कार्यकाल 7 मार्च को समाप्त हो रहा है, इसलिए यह स्थायी समिति की बैठक इस निगम की आखिरी बैठक होने की संभावना है. नगर निगम अधिनियम के प्रावधान के अनुसार, स्थायी समिति 50 लाख रुपये की लागत के किसी भी वित्तीय व्यय प्रस्ताव को साप्ताहिक बैठकों में मंजूरी दे सकती है.


कोविड से संबंधित व्यय के लगभग 180 प्रस्ताव पेश किए जाने हैं. 27 सदस्यीय स्थायी समिति का नेतृत्व शिवसेना नेता और नगरसेवक यशवंत जाधव कर रहे हैं, जो कथित धन शोधन के लिए I-T विभाग से जांच का सामना कर रहे हैं. भाजपा एमएलसी राजहंस सिंह ने मांग की है कि समिति के सभी प्रस्तावों को वापस लिया जाए.


पहले भी बढ़ती रही हैं सीटें


ऐसा पहली बार नहीं है जब बीएमसी की सीटों को बढ़ाया गया है. इससे पहले साल 1991 से 2001 के बीच में जनसंख्या में 22.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी, जिसके बाद 6 सीटों को बढ़ाया गया था. उस दौरान मौजूदा सीटों को 221 से 227 कर दिया गया था. इसी के मद्देनजर अब सीटों को बढ़ाया गया है.  


पिछली बार जल्दी हुए थे चुनाव


यहां आपको बता दें कि 2017 में बीएसी के चुनाव फरवरी के मध्य में हुए थे. पिछले चुनावों में शिव सेना (Shiv Sena) को सबसे ज्यादा 97 सीटें मिली थी वहीं, बीजेपी (BJP) को 82 सीटों पर जीत मिली थी. इसके बाद कांग्रेस (Congress) ने 30 सीटें, एनसीपी(NCP) ने 9 सीटों और समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) ने 6 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके अलावा एमएनएस (MNS) ने 7 और एआईएमआईएम (AIMIM) के हाथ केवल 2 सीटें ही लगीं थी. 


यह भी पढ़ें


Nagpur Clash: कांग्रेस ने की पार्षद विक्की कुकरेजा की गिरफ्तारी की मांग, BJP ने पुलिस पर लगाए कई आरोप


Pune Corona Update: पुणे में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 104 नए मामले, संक्रमण से एक की मौत