Abu Azmi on Eid Al Adha Guidelines: बकरीद 2025 पर जानवरों की कुर्बानी के लिए मुंबई नगर पालिका ने दिशानिर्देश जारी किए हैं. इसी के साथ समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की है कि गाइडलाइंस का पालन करते हुए ही कुर्बानी की परंपरा अदा करें.
अबू आजमी ने अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो जारी कर सभी को ईद-अल-अज़हा की मुबारकबाद दी है. इसी के साथ उन्होंने कहा है, "यह बकरीद हमें अपने मज़हबी रवायत के मुताबिक, पूरे जोश से मनानी चाहिए लेकिन साथ ही इस बात का भी ध्यान देना है कि कुर्बानी खुले में बिल्कुल न हो."
'कुर्बानी की वजह से कहीं खून न बहे'अबू आजमी ने आगे कहा, "पंडाल डाल कर और पर्दा लगाकर हमें कुर्बानी करनी होगी. साफ-सफाई आधा ईमान हैं. हमें यह ख्याल रखना है कि हमारी इस कुर्बानी की वजह से कहीं कोई खून न बहे. कहीं कोई गंदगी न हो और किसी को कोई दिक्कत न हो."
'खून से सने कपड़े पहनकर न घूमें'सपा विधायक ने कहा, "रास्ते में खून के कपड़े पहनकर बिल्कुल मत जाइए. गोश्त को एक जगह से दूसरी जगह ले जाते समय एहतियात बरतें. गोश्त को कपड़े से ढकें और ध्यान दें कि वह कहीं से भी खुला न रहे. हमारे वतन के किसी भी भाई को कोई तकलीफ न हो."
'कानून के दायरे में पूरे जोश से करें कुर्बानी'उन्होंने आगे कहा, "आप जानते हैं कि कुछ लोग केवल बहाना ढूंढते हैं कि किसी तरह से मुसलमानों को तकलीफ दी जाए, लेकिन हम इस्लाम के मानने वाले हैं. हमारी यही कोशिश रहे कि हमारी वजह से किसी को परेशानी न हो. हम अपनी कुर्बानी पूरे जोश के साथ करेंगे और कानून के दायरे में करेंगे."