Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में पीएम मोदी ने राम मंदिर का उद्घाटन किया है. राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का जश्न देश के कोने-कोने में मनाया जा रहा है. महाराष्ट्र भी राम भक्ति में डूबा नजर आया. जगह-जगह मंदिरों को सजाया गया, आरती की गई, लोगों ने पठाखे फोड़े और शहर को भगवा झंडों से सजाया. इस बीच महाराष्ट्र के सीएम ने मंदिर में पूजा-अर्चना की. राम मंदिर उद्घाटन के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने अपने गुरु आनंद दिघे और शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के बारे में भी बड़ा बयान दिया है.


आनंद दिघे और बाल ठाकरे पर सीएम शिंदे का बयान
ABP माझा के अनुसार, सीएम शिंदे ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'ठाणे में टेंभीनाका शिवसेना शाखा की ओर से आज श्री राम प्राणप्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर एक विशेष पूजा का आयोजन किया गया. इस पूजा में शामिल हुए और भगवान श्री राम के दर्शन किये. आज हमारे सभी शिवसैनिकों के लिए बहुत खुशी और गर्व का क्षण है. आज पूज्य हिंदू हृदय सम्राट शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे एवं पूज्य गुरु धर्मवीर आनंद दिघे साहेब का अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का सपना साकार हो रहा है. आदरणीय आनंद दिघे साहब ने अयोध्या में मंदिर खड़ा करने के लिए चांदी की ईंट तैयार करके भेजी. इसके साथ ही कई शिवसैनिकों के बलिदान के कारण आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है और यह क्षण किसी उत्सव से कम नहीं है.'


बढ़ी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता मौजूद
सीएम शिंदे ने आगे कहा, ठाणे शहर में राजस्थान श्वेतांबर मुर्तुपूजक संघ और ऋषभदेवजी महाराज जैन धर्म मंदिर और जनाती ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए और भगवान श्री राम की मूर्ति पर पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर शिवसेना के महाराष्ट्र प्रदेश संयोजक एवं प्रवक्ता नरेश म्हस्के, ठाणे विधान सभा अध्यक्ष हेमन्त पवार, पूर्व नगरसेवक विकास रेपाले, विभाग प्रमुख कमलेश चव्हाण, टेंभीनाका शाखा प्रमुख निखिल बुडजाडे, स्वानंद पवार, जैकी भोईर एवं बड़ी संख्या शिवसेना के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.


ये भी पढ़ें: Bal Thackeray Jayanti: 'आपका आशीर्वाद ही हमारी ताकत', बालासाहेब ठाकरे की जयंती पर बेटे उद्धव ने शेयर की ये खास तस्वीर