Sanjay Raut on Ayodhya Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में राम मंदिर का काम अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है और अब मंदिर के गर्भगृह में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. इस बीच महाराष्ट्र से संजय राऊत का बड़ा बयान सामने आ रहा है. शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राऊत ने पीएम मोदी की केंद्र सरकार पर जम कर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बात ऐसी है कि राम मंदिर राजनीति का विषय नहीं है, यह हमारे अस्मिता और आस्था का विषय है. इस राम मंदिर के निर्माण में पूरे देश का योगदान है. 


संजय राऊत ने आगे कहा कि राम मंदिर का सपना सच करने के लिए हजारों कासेवक शहीद हुए और हजारों कारसेवकों को फेंक दिया गया था. हमने देखा है उनके शरीर लाल हो गए थे. लेकिन कुछ लोग हैं जिनका भारत 2014 के बाद बना है, उनको इतिहास मालूम नहीं है. अयोध्या की लड़ाई साल 2014 के पहले हुई है. वह लोग पूरे इतिहास के गवाह नहीं हैं. यह लोग ना देश के स्वतंत्रता संग्राम में रहे हैं, ना किसी आंदोलन और संघर्ष में रहे हैं, तो उन्हें राम मंदिर का संघर्ष क्या पता? 


'ईवीएम है इसलिए बीजेपी है'
संजय राऊत ने आगे कहा कि राम मंदिर के निर्माण में बालासाहेब ठाकरे का क्या योगदान रहा. हम हिंदुत्व के भगोड़े नहीं हैं, आखरी तक लड़ते रहे हैं. यह लोगों की आस्था का विषय है. राम सबसे बड़े हैं, राम से बड़े कोई नहीं लेकिन भारतीय जनता पार्टी का इतिहास 2014 के बाद का है. इसलिए वह अपने आप को प्रभु श्रीराम से बड़े मानते हैं. अगर हिंदुत्व की ये नई व्याख्यान उन्होंने बनाई होगी तो हमें मंजूर नहीं है. वहीं, संजय राऊत ने आगे कहा कि राम मंदिर किसी के बाप का नहीं है. 


इतना ही नहीं, शिवसेना यूबीटी नेता ने आगे कहा कि बीजेपी राम मंदिर की मालिक नहीं है, उल्टा अपशगुन है. देखिए जम्मू कश्मीर में क्या हो रहा है, ईवीएम है इसलिए आप हैं जनता आपके साथ नहीं है.


यह भी पढ़ें: Ram Mandir: क्या उद्धव ठाकरे को प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला? संजय राउत बोले- 'हम पहले से...'