Ramdas Athawale Car Accident: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले गुरुवार (21 मार्च) को एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए. रामदास अठावले की कार सतारा के वाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक कंटेनर के अचानक ब्रेक लेने के बाद उनकी कार एक कंटेनर से टकरा गई. जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि उनकी गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. 


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कंटेनर के अचानक ब्रेक लगाने के चलते ये हादसा हुआ है. गनीमत ये रही कि इस दुर्घटना में कोई भी जख्मी नहीं हुआ है. रामदास अठावले केंद्र की मोदी सरकार में सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री हैं.