Arvind Kejriwal Arrest: महाराष्ट्र में एनसीपी शरद पवार गुट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है. एनसीपी शरद पवार गुट के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो (Clyde Crasto) ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी और केंद्र पर हमला बोला है. क्लाइड क्रैस्टो ने कहा है कि ये सब पूरी तरह से व्यवस्थित योजना के मुताबिक किया गया है. 


एनसीपी शरद पवार गुट के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ बोलने वाले नेताओं की आवाज दबाने की पूरी कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल को उनके ही घर में नजरबंद बनाकर रखा और फिर गिरफ्तार कर लिया.


'केजरीवाल की गिरफ्तारी लोकतंत्र के लिए घातक'


एनसीपी शरद पवार गुट के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की कड़ी आलोचना करते हुए कहा, ''यह शर्मनाक और लोकतंत्र के लिए घातक है क्योंकि बीजेपी के खिलाफ बोलने वाले नेताओं की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है. आप (बीजेपी) केवल 'इंडिया' गठबंधन को ही निशाना क्यों बना रहे हैं? इंडिया अलायंस मजबूत है. अब हम और डटकर लड़ेंगे. देश की जनता को भी समझना पड़ेगा कि ये लोकतंत्र के लिए कितना घातक है.''






अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से आक्रोश


बता दें कि ईडी ने आबकारी नीति के मामले में गुरुवार (21 मार्च) को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में ईडी की ओर से अरविंद केजरीवाल को लगातार 9 समन जारी किए गए थे लेकिन वो पेश नहीं हुए थे. जिसके बाद ईडी की टीम गुरुवार को 10वां समन लेकर केजरीवाल के आवास पर पहुंची थी और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है.


ये भी पढ़ें: जिस होटल में राज ठाकरे, देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे मिले, वहां कितनी है एक कप चाय की कीमत?