Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र कांग्रेस में एक बार फिर से खुलकर मदभेद सामने आए हैं. महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व मंत्री आरिफ नसीम खान ने लोकसभा चुनाव में राज्य में मुस्लिम उम्मीदवार न को लेकर पार्टी आलाकमान से नाराजगी जताई है. महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरिफ नसीम खान ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखी है और राज्य में मुस्लिम उम्मीदवार न उतारने पर असंतोष जाहिर किया है. उनका आरोप है कि कांग्रेस को मुस्लिम वोट चाहिए लेकिन मुस्लिम उम्मीदवार नहीं.


ओपन लेटर में महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीट पर एक भी मुस्लिम उम्मीदवार न दिए जाने से बेहद नाराज आरिफ नसीम खान ने लोकसभा कैम्पेन कमेटी से इस्तीफा दे दिया है. इसके अलावा लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण, चौथे और पांचवें चरण में पार्टी के लिए प्रचार न करने का फैसला किया है.


आरिफ नसीम खान नाराज कांग्रेस आलाकमान से नाराज


महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरिफ नसीम खान ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखा, ''महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में मेरा नाम शामिल करने के लिए मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मैं महाराष्ट्र में तीसरे, चौथे और पांचवें चरण के लिए पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार नहीं करूंगा''.


'कांग्रेस को मुस्लिम वोट चाहिए उम्मीदवार क्यों नहीं'


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरिफ नसीम खान ने प्रचार न करने की पीछे के कारण बताते हुए आगे लिखा, ''महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीटों में से एम.वी.ए. ने एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं बनाया है. पूरे महाराष्ट्र से कई मुस्लिम संगठन, नेता और पार्टी कार्यकर्ता उम्मीद कर रहे थे कि कांग्रेस कम से कम 1 उम्मीदवार को नामांकित करेगी लेकिन दुर्भाग्य से कांग्रेस ने एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को नामांकित नहीं किया है. अब वे पूछ रहे हैं कि कांग्रेस को मुस्लिम वोट चाहिए उम्मीदवार क्यों नहीं"


उन्होंने आगे लिखा कि वो कांग्रेस पार्टी के इस अनुचित फैसले से भी नाराज हैं. इससे पहले जब भी पार्टी ने मुझे गुजरात, गोवा, कर्नाटक, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों की चुनावी जिम्मेदारी दी थी. मैंने पार्टी के पक्ष में अपने पूरे प्रयास से इसे शानदार तरीके से निभाया. मेरे पास महाराष्ट्र के मुसलमानों और अन्य मुस्लिम संगठनों का कोई जवाब नहीं है जो हमेशा ऐसे मुद्दे उठाते हैं. इसलिए मैंने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पार्टी के लिए प्रचार नहीं करने का फैसला किया है. साथ ही महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव 2024 की कैंपेन कमेटी से भी इस्तीफा देता हूं.


ये भी पढ़ें:


महाराष्ट्र में दूसरे चरण की वोटिंग का ताजा आंकड़ा, जानें- नवनीत राणा की सीट का हाल