Maharashtra Accident News: महाराष्ट्र के पालघर जिले में नशे में धुत टेंपो चालक ने दोपहिया वाहनों और पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और अन्य छह घायल हो गए. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकरी दी. कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जाती है.


पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना बुधवार की रात वाडा इलाके में हुई. टेंपो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि टेंपो चालक ने सबसे पहले, पैदल चल रहे 36 वर्षीय अशोक कलिंगदा और 35 वर्षीय अजिंक्य बेरडे को कुचला. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद नशे में धुत चालक ने कुछ दोपहिया वाहनों को भी टक्कर मार दी, जिससे छह लोग घायल हो गए.


उन्होंने बताया कि घायल व्यक्तियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. वाडा पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि टेंपो चालक पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत गैर इरादतन हत्या का और मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.


नंदुरबार-विसेरवाड़ी में भी सड़क हादसा
राज्य परिवहन निगम की बस और कार की आमने-सामने टक्कर होने से भयानक हादसा हो गया. इस हादसे में एक लड़की की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए. यह हादसा नंदुरबार-विसेरवाड़ी रोड पर हुआ.


नंदुरबार-विसेरवाडी रोड पर वड्डा गांव के बाहरी इलाके में घुमावदार सड़क पर एक कार और एसटी बस की आमने-सामने टक्कर हो गई. अमलनेर से सूरत की ओर जा रही कार तेज रफ्तार में थी, तभी वड्डा गांव के बाहरी इलाके में कार और सामने से आ रही गुजरात आगरा बस के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई. कार का अगला हिस्सा पिचक गया. इसमें जिग्निशा रवींद्र जाधव की मौत हो गई. चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.


ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में दूसरे चरण की वोटिंग का ताजा आंकड़ा, जानें- नवनीत राणा की सीट का हाल